भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में इस दिन होंगी एक दूसरे के आमने सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में इस दिन होंगी एक दूसरे के आमने सामने

India vs Pakistan
India vs Pakistan (Photo Source : Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच में कोई भी द्विपक्षीय सीरिज आने वाले भविष्य में नहीं खेली जायेगी लेकिन हम सभी को इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी के बीच एशिया कप जो इस साल सितम्बर के महीने में होगा उसमे आमने सामने होंगे. पहले ये कप भारत में होंना था लेकिन अब इसे यूएई में कराने का निर्णय लिया गया है. एशिया कप जिसका इंतज़ार काफी लम्बे समय से किया जा रहा है वह 18 से 30 सितम्बर तक खेला जायेगा.

इस बार एशिया कप में 6 टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें भारत, बांगलादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एक टीम क्वालीफाई करेगी. इन 6 टीमों को 2 ग्रुप में बाटा गया है जिसमें भारत, पाकिस्तान और क्वालीफाई करने वाली टीम एक ग्रुप ए में और बाकी की 3 टीम दूसरे ग्रुप में है.

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, क्वालीफाई करने वाली टीम

ग्रुप बी – श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान

इस दिन होगा मैच

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत क्रिकइनजिफ के अनुसार ग्रुप मैच में 21 सितम्बर को इन दोनों के बीच भिडंत होगी और यदि क्वालीफाई करने वाली टीम इन दोनों को हराने में कामयाब नहीं हो सकी तो फिर से इन दोनों ही टीमों के बीच 27 सितम्बर  को मुकाबला देखने को मिलेगा और यदि सबकुछ ठीक रहा तो इन्ही दोनों के बीच में हमें फ़ाइनल मुकाबला भी देखने को मिलेगा.

इस बार ये टूर्नामेन्ट पहले ग्रुप स्टेज में खेला जायेगा उसके बाद सुपर 4 राउंड होगा जिसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जायेगा इस साल टूर्नामेंट 50 ओवर का होगा और इस बारे में चर्चा हुयीं की बोनस पॉइंट्स भी रखा जायें या नहीं जिसकों लेकर बाद में निर्णय लेने पर विचार किया जाएगा.

ग्रुप स्टेज

18 सितम्बर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफाई टीम और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

19 सितम्बर – भारत बनाम क्वालीफाई टीम

20 सितम्बर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

21 सितम्बर – भारत बनाम पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

सुपर 4 राउंड

23 सितम्बर – ग्रुप ए की पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम

24 सितम्बर – ग्रुप बी की पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप ए की दूसरे स्थान की टीम

25 सितम्बर – ग्रुप ए की दूसरे स्थान की टीम बनाम ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम

26 सितम्बर – ग्रुप ए की पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप बी की पहले स्थान की टीम

27 सितम्बर – ग्रुप ए की पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप ए की दूसरे स्थान की टीम

28 सितम्बर – ग्रुप बी की पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम

30 सितम्बर – फाइनल

close whatsapp