इन तीन कारणों की वजह से एशिया कप 2022 में पाकिस्तान भारत को दे सकता है मात - 3 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन तीन कारणों की वजह से एशिया कप 2022 में पाकिस्तान भारत को दे सकता है मात

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

3- आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को करना होगा शानदार प्रदर्शन

Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)
Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के रूप में पहले ही तगड़ा झटका लग चुका है। चोटिल होने की वजह से बुमराह को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। सिर्फ बुमराह ही नहीं स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल भी चोटिल होने की वजह से भारतीय स्क्वाड में अपना नाम शुमार नहीं कर पाए हैं।

टीम में भुवनेश्वर कुमार के साथ आवेश खान और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। दोनों ने पिछले कुछ मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दोनों गेंदबाजों के पास अभी भी अनुभव की कमी है।

भारतीय टीम को आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करनी होगी जिससे वो विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोक पाए। सिर्फ भुवनेश्वर कुमार को ही नहीं बल्कि टीम के अन्य गेंदबाजों को भी कमाल का प्रदर्शन करना होगा और आखिरी के ओवरों में कम से कम रन देकर ज्यादा से ज्यादा विकेट्स चटकाने होंगे।

Previous
Page 3 / 3

close whatsapp