एशिया कप 2022: सभी खिलाड़ियों की निगाहें होंगी इन तीन रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर
एशिया कप 2022, 27 अगस्त से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।
अद्यतन - अगस्त 15, 2022 4:34 अपराह्न

एशिया कप 2022 27 अगस्त से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। कुल 6 टीमों को दो अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। सभी टीमें इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस प्रतियोगिता के पिछले दो संस्करणों को भारत ने अपने नाम किया है। 2016 और 2018 में भारत ने यह प्रतियोगिता जीती थी।
तमाम खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आगामी संस्करण में कई खिलाड़ी इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना चाहेंगे और अपना नाम दर्ज करवाना चाहेंगे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी रिकॉर्ड्स को हटा दिया जाए तो ऑलराउंडरों के रिकॉर्ड्स पर भी काफी निगाहें होंगी। एशिया कप में ऐसे बहुत ही कम खिलाड़ी है जिन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए हो और 15 से ज्यादा विकेट्स अपने नाम किए हो।
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इन रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी शामिल करना चाहेंगे। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि इन रिकॉर्ड्स को कौन सा खिलाड़ी तोड़ता है और एक नया कीर्तिमान हासिल करता है।
यह रहे वो तीन रिकॉर्ड्स जो शायद इस संस्करण में टूट सकते हैं:
1 – सनथ जयसूर्या ने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

1990-2008 तक श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में 25 मुकाबलों में 1220 रन बनाए हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने 102.52 के स्ट्राइक रेट से कुल 3 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं।
इस रिकॉर्ड को तोड़ने वालों की सूची में भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 2008 से 2018 के एशिया कप संस्करण में 883 रन बनाए हैं वहीं दूसरी और कोहली ने 2010 से 2016 तक 766 रन जड़े हैं। उन्हें 2018 संस्करण में आराम दिया गया था।
विराट कोहली का फॉर्म इस समय काफी निराशाजनक रहा है। वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। अगर वो अपने पुराने लय में वापस आ जाते हैं तो यह रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की निगाहें भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी।