PCB को अपनी मानसिकता को बदलना चाहिए और थोड़ा साहस दिखाना चाहिए जैसे BCCI दिखाता है: दानिश कनेरिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB को अपनी मानसिकता को बदलना चाहिए और थोड़ा साहस दिखाना चाहिए जैसे BCCI दिखाता है: दानिश कनेरिया

भारतीय टीम का अनुपात (Ratio) पाकिस्तान से काफी ऊंचा है और उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी बी और सी टीम को खिलाया है: दानिश कनेरिया

Danish Kaneria. (Photo by RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images)
Danish Kaneria. (Photo by RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अपील की है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सीखना चाहिए और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को बनाना शुरु कर देना चाहिए। कनेरिया का मानना है कि पाकिस्तान इस समय बस अपने वर्तमान के बारे में सोच रही है और भविष्य को लेकर वो बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

बता दें, एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इसी मैदान पर हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट्स से जीत दर्ज की थी।

भारतीय टीम इस समय अपने भविष्य की ओर देख रही है: दानिश कनेरिया

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘ पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान ने बहुत ही कम टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा टी-20 मुकाबला खेला था और उसमें भी उन्होंने हार दर्ज की थी।

वहीं भारत ने 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 20 में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम का अनुपात (Ratio) पाकिस्तान से काफी ऊंचा है और उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी बी और सी टीम को खिलाया है। जैसे कि रोहित शर्मा ने कहा था कि भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत कर रही है।

कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम इस समय अपने भविष्य की ओर देख रही है। लेकिन बुरी बात यह है कि पाकिस्तान वही चीज नहीं समझ पा रही है। अपनी बेंच स्ट्रेंथ को बनाने में कोई बुराई नहीं है। उन्हें अपनी मानसिकता को बदलना पड़ेगा और थोड़ा साहस दिखाना पड़ेगा। मुझे लगता है कि नीदरलैंड दौरे में उनको कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए था।

बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है: दानिश कनेरिया

बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग साझेदारी को लेकर दानिश कनेरिया ने कहा कि, ‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक बेहद ही सफल सलामी जोड़ी है और वह एक प्रभाव बनाते हैं। मेरी प्लेइंग XI में बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ज़मान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आएंगे। उन्होंने लगातार रन तो नहीं बनाए हैं लेकिन नंबर 3 पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

बाबर आज़म ने अपने पिछले दो टी-20 मुकाबलों में 79 और 66 रन बनाए हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पिछले चार टी-20 मुकाबलों में से दो में अर्धशतक जड़ा हैं।

close whatsapp