पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में डॉट बॉल खेलने के बाद हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में डॉट बॉल खेलने के बाद हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया हुई वायरल

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ऑलराउंड काबिलियत का बेहतरीन परिचय दिया।

Hardik Pandya in last over. (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya in last over. (Photo Source: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपनी ऑलराउंड काबिलियत का बेहतरीन परिचय देते हुए भारत को एशिया कप 2022 के बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अत्यधिक दबाव वाली परिस्थितयों में भी संयम बनाए रखा और निडरता से टीम इंडिया को पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला लेने में मदद की।

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान पर न केवल गेंद से कहर बरपाया, बल्कि बल्ले से भी हुंकार भरते हुए विरोधी टीम के सिकंजे से मैच छीन लाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस समय सोशल मीडिया पर उनकी एक दबंग प्रतिक्रिया वायरल हो रही है, जहां वह इतने कॉंफिडेंट लग रहे थे, जैसे वह हर स्थिति में टीम इंडिया को मैच जीताने के लिए आश्वस्त हैं। यह क्षण दर्शकों को सांसे अटका देने वाले फाइनल ओवर में देखने को मिला।

हार्दिक पांड्या का फाइनल ओवर में आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था

दरअसल, जब भारत को अंतिम छह गेंदों पर सात रन चाहिए थे, पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा को आउट कर विरोधी टीम को मुश्किल में डाल दिया, नतीजन अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर आए। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और हार्दिक पांड्या को स्ट्राइक दी, जो इस पूरे मैच में शानदार फॉर्म में थे और तेजी से रन बना रहे थे।

हालांकि, हार्दिक पांड्या मोहम्मद नवाज की इस ओवर की तीसरी गेंद पर अच्छी तरह प्रहार नहीं कर पाए और जब दिनेश कार्तिक ने सिंगल लेने के लिए इशारा किया, तो स्टार ऑलराउंडर ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज को वापस जाने और अपनी जगह पर रहने का इशारा किया, जैसे वह अगली गेंद पर मैच समाप्त करने के लिए तैयार हो।

हार्दिक पांड्या के इस इशारे ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि वह उस करो या मरो वाली परिस्थिति में भी बहुत धैर्य और आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे थे, मानो ऐसे लग रहा था जैसे ऑलराउंडर ने चौथी गेंद के लिए योजना बना ली है, इसलिए वह स्ट्राइक नहीं छोड़ना चाह रहे हो।

हालांकि, हार्दिक पांड्या ने किया भी वही, जब भारत को अंतिम तीन गेंदों में छह रनों की आवश्यकता थी, उन्होंने नवाज की चौथी गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाकर यह मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया। इससे पहले, उन्होंने गेंद के साथ भी कमाल का प्रदर्शन किया था। पांड्या ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

यहां देखिए वायरल वीडियो –

close whatsapp