मुझे नहीं लगता कि लोकेश राहुल को 1 या 2 खराब पारियों के चलते उन्हें टीम से बाहर करना चाहिए - वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे नहीं लगता कि लोकेश राहुल को 1 या 2 खराब पारियों के चलते उन्हें टीम से बाहर करना चाहिए – वसीम जाफर

लोकेश राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए भले ही अच्छी कही जा सकती है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया। लेकिन इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है क्योंकि वह बिना खाता खोले ही अपनी पारी की पहली गेंद पर बोल्ड आउट हो गए थे।

अब राहुल के पास 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खुद को फॉर्म में लाने का एक शानदार मौका होगा जिससे वह आगे आने वाले मुकाबलों में बेहतर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर खेलने उतर सके। वहीं पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी, जिनका इस समय काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है।

इसी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने ESPN क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए लोकेश राहुल पर कहा कि, राहुल को लेकर टीम अभी जल्दी नहीं करना चाहेगी और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें कुछ और मौके जरूर देंगे।

वसीम जाफर ने कहा कि, जिस तरह से हम पिछले एक साल से टीम को देख रहे हैं, उसके बाद यह साफ हो चुका है कि टीम किसी एक खिलाड़ी को खुद को साबित करने का पर्याप्त समय दे रही है। मैं निजी तौर पर यह कह सकता हूं कि अभी हम किसी तरह का बदलाव नहीं देखने वाले हैं। जब आप किसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलने उतरते हैं तो आपको अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि 1 या 2 असलफताओं के चलते केएल राहुल को टीम से बाहर करना चाहिए।

आवेश खान अपनी जगह बरकरार रखेंगे

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान से बिल्कुल भी बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। जिसमें वह अपने 2 ओवरों जहां 19 रन दे बैठे वहीं सिर्फ 1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए। जिसके बाद उनकी जगह को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। लेकिन वसीम जाफर के अनुसार दुबई की पिच को देखते हुए जहां दोहरी गति देखने को मिल रही है वहां पर आवेश खान आने वाले मुकाबलों में काफी असरदार साबित हो सकते हैं।

वहीं जाफर ने हांगकांग टीम को लेकर भी कहा कि, उनके कप्तान निजाकत खान, बाबर हयात और यास्मिन मुर्तजा से भारतीय गेंदबाजों को सतर्क रहना चाहिए। इन तीनों के विकेट भारत को जल्दी निकालने होंगे नहीं तो परेशानी बड़ी हो सकती है। हांगकांग का प्रदर्शन भी इन तीनों पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है कि आखिर यह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp