भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर किए ट्वीट पर वसीम जाफर समेत क्रिकेट फैंस ने बार्मी आर्मी को किया बेरहमी से ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर किए ट्वीट पर वसीम जाफर समेत क्रिकेट फैंस ने बार्मी आर्मी को किया बेरहमी से ट्रोल

भारत और पाकिस्तान इस समय जारी एशिया कप 2022 में हिस्सा ले रहे हैं।

Barmy Army and India v Pakistan (Image Source: Twitter)
Barmy Army and India v Pakistan (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच की एशेज प्रतिद्वंद्विता और भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता को क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी और लुभावनी प्रतिद्वंद्विताओं के रूप में जाना जाता है। लेकिन भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का अपना एक अलग ही स्तर है, जिसे लेकर केवल दोनों देशों के फैंस और क्रिकेटर ही उत्साहित नहीं रहते हैं, बल्कि इन मैचों का पूरा क्रिकेट जगत बेसब्री से इंतजार करता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंध और सीमाओं पर तनाव इस प्रतिद्वंद्विता को थोड़ा व्यक्तिगत और भावनात्मक बना देती है, जिस कारण इसका एशेज से कोई मैच नहीं है।

भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर ट्वीट करना बार्मी आर्मी को पड़ा महंगा

आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान इस समय जारी एशिया कप 2022 में हिस्सा ले रहे हैं, जहां फिलहाल दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक जीत दर्ज कर ली है, और संभवतः इस टूर्नामेंट का फाइनल इन्ही दो एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा।

इस बीच, 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर फोर स्टेज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जहां बहार आजम की टीम ने रोहित शर्मा और उनकी टीम को पांच विकेट से हराया, जिसके बाद इंग्लैंड की प्रशंसकों की टोली ‘बार्मी आर्मी’ ने सोशल मीडिया पर एशेज को भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता की बड़ा बताकर कर दोनों देशों के प्रशंसकों को छेड़ने की कोशिश की।

यहां देखिए बार्मी आर्मी का ट्वीट

बार्मी आर्मी का मानना है कि एशेज सीरीज देखना भारत बनाम पाकिस्तान मैचों की तुलना में कही ज्यादा बेहतर है। यह टिप्पणी कर बार्मी आर्मी ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी है, क्योंकि यह बेतुकी तुलना दोनों देशों के प्रशंसकों और क्रिकेटरों को बिल्कुल रास नहीं आई, और अब वे ट्विटर पर आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा और वसीम जाफर से लेकर कई क्रिकेट फैंस ट्विटर पर बार्मी आर्मी को  इस जुर्रत के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।  एक तरफ जहां वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा, “अगर मैं इंग्लैंड का प्रशंसक होता, तो इंग्लैंड के एशेज रिकॉर्ड को देखते हुए मैं एशेज को ही खत्म कर देता।”

वहीं दूसरी ओर, अमित मिश्रा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का एक कोलाज पोस्ट कर ट्विटर पर लिखा लिखा: “#IndvsPak और एशेज के बीच ये अंतर है।”

close whatsapp