भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का यह फॉर्म थोड़ी देर से आया: इंजमाम उल हक - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का यह फॉर्म थोड़ी देर से आया: इंजमाम उल हक

भारत के प्रदर्शन को लेकर इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, 'मेहरबान बड़ी देर कर दी आते-आते।'

(Image Source: Twitter)
Inzamam-ul-Haq & Virat Kohli (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उनका यह फॉर्म थोड़ा देरी से आया। बता दें, भारत ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए।

कोहली ने 61 गेंदों में 122* रन की आक्रमक शतकीय पारी खेली। जवाब में भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाई। बता दें, भुवनेश्वर ने इस मैच में 4 रन देकर 5 विकेट झटके।

भारत के प्रदर्शन को लेकर इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘मेहरबान बड़ी देर कर दी आते-आते। जिस तरीके के फॉर्म और प्रदर्शन की उम्मीद सबको भारत से थी वो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया। केएल राहुल और विराट कोहली ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की, उनके खेल में काफी आक्रामकता दिखाई दी। लेकिन उनका यह प्रदर्शन काफी देरी से आया, जब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए तब।’

इंजमाम उल हक ने विराट कोहली के शतक को लेकर कहीं यह बात

बता दें, विराट कोहली का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक है और सभी प्रारूपों को मिलाकर 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक। उन्होंने 1020 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा।

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर इंजमाम उल हक ने कहा कि, ‘भारत के लिए यह खुशखबरी है कि लगभग 1000 दिनों के बाद विराट कोहली ने शतक जड़ा। अगर भारत को महत्वपूर्ण मुकाबले जीतने है तो विराट कोहली का खेलना बेहद जरूरी है। विराट कोहली तो खुद काफी आराम मिला होगा क्योंकि उनके ऊपर शतक जड़ने का काफी दबाव था।’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘इस टूर्नामेंट में मैंने एक चीज पर गौर किया और वो यह था कि भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में काफी दबाव में थी। बड़ी टीमों के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में टीमें अच्छा प्रदर्शन करने को देखती है। अगर महत्वपूर्ण मुकाबलों में भारतीय टीम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेगी तो यह उनके लिए अच्छी बात नहीं है। उन्हें जल्द से जल्द इन परिस्थितियों से बाहर निकलना होगा।’

close whatsapp