एशिया कप 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, फिर देखने को मिलेगा भारत-पाक के बीच महा-मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, फिर देखने को मिलेगा भारत-पाक के बीच महा-मुकाबला

27 अगस्त से शुरू होगा ये टूर्नामेंट, श्रीलंका को मिली मेजबानी।

Indian players
Indian players. (Photo Source: Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

एशिया कप 2022 इस साल के अंत में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। इस साल यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके लिए क्वालिफायर मुकाबले 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे। इस खबर की पुष्टि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार (19 मार्च) को की है।

एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी हर दो साल में की जाती है लेकिन 2020 के संस्करण को टूर्नामेंट की गवर्निंग बॉडी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड -19 और इसके प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया था। परिषद ने उसके बाद श्रीलंका में खेले जाने वाले टूर्नामेंट को जून 2021 में करवाने का विचार किया, लेकिन महामारी की दूसरी लहर ने एक बार फिर इसे नहीं होने दिया।

एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है भारत

भारत एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। 1984 में स्थापना के बाद से, 14 संस्करणों में, भारत ने सात बार खिताब जीता है –  टीम इंडिया ने अब तक 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में इस खिताब को अपने नाम किया है। श्रीलंका पांच खिताब जीत के साथ दूसरा सबसे सफल टीम है, लंका ने 1986, 1997 , 2004, 2008 और 2014 में जीता था। वहीं पाकिस्तान सिर्फ 2000 और 2012 में खिताब जीतने में कामयाब रही थी।

एशिया कप 2022 में छह टीमें होंगी- भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर खेलकर यहां पहुंचेगी। 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

साल 2018 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था टूर्नामेंट

बता दें कि साल 2016 के बाद पहली बार एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। साल 2018 में आखिरी बार एशिया कप का आयोजन हुआ था, उस दौरान ये 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था। तब ये टूर्नामेंट भारत ने जीता था। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एशिया कप का आयोजन इन टीमों के लिए तैयारी के नजरिए से काफी अच्छा रहेगा। इस टूर्नामेंट के दौरान फैंस को एक बार फिर भारत-पाक का मुकाबला देखने को मिलेगा।

close whatsapp