हांगकांग के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, तो ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

हांगकांग के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, तो ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ 44 गेंदों में 59* रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में आज यानी 31 अगस्त को भारत और हांगकांग के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मैच में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। आख़िरकार भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 44 गेंदों में 59* रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौका और 3 छक्का जड़ा।

विराट कोहली के फॉर्म में वापस आने के बाद तमाम लोग काफी खुश हैं और अपने-अपने तरीके से ट्विटर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, काफी लंबे समय से विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में नहीं थे। तमाम लोग यही दुआ कर रहे थे कि विराट कोहली जल्द से जल्द बड़ी पारी खेल अपने पुराने फॉर्म में वापस आएं और उन्होंने हांगकांग के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।

विराट कोहली का भरपूर साथ निभाया युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने। उन्होंने 26 गेंदों में छह चौके और छह छक्के जड़ 68* रन की आक्रामक पारी खेली। बता दें, भारत अगर इस मुकाबले को जीत जाता है तो वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, वहीं हांगकांग टीम के लिए भले ही यह काफी विशाल स्कोर हो लेकिन वो इस लक्ष्य को बनाना चाहेगी।

विराट कोहली के अर्धशतक से तमाम लोग हैं खुश, ट्विटर पर दी अपनी प्रतिक्रिया:

केएल राहुल का बल्ला फिर से रहा शांत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ओपनिंग की। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उनका विकेट आयुष शुक्ला ने लिया। वहीं इस मुकाबले में केएल राहुल ने एक बार फिर से धीमी शुरुआत की।

केएल राहुल ने इस मुकाबले में 39 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी पर भी तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं। बता दें, यह टी-20 मुकाबला है और राहुल ने इस प्रारूप में 39 गेंदों में 36 रन बनाए। केएल राहुल को भी आने वाले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा वरना टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी जगह किसी और को मिल सकती है।

close whatsapp