वीडियो: आवेश-अर्शदीप ने खेला 'Aim Game' सूर्या ने निभाई रेफरी की भूमिका - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: आवेश-अर्शदीप ने खेला ‘Aim Game’ सूर्या ने निभाई रेफरी की भूमिका

एशिया कप में भारत का अगला मुकाबला हांगकांग से 31 अगस्त को होगा।

Team India (Image Credit- Instagram)
Team India (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अवेश खान और अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ काफी रिलैक्स नजर आए। मैच खत्म होने के बाद दोनों ही खिलाड़ी ‘एम गेम’ खेलते हुए दिखे। इस खेल में इन दोनों गेंदबाजों के अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे। वो इस गेम में रेफरी की भूमिका निभा रहे थे।

मंगलवार को बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर आवेश और अर्शदीप के बीच खेले गए इस गेम का एक वीडियो साझा किया। वीडियो के मुताबिक, इस खेल में आवेश 10 गेंदों में से महज एक गेंद को टेबल पर रखी गिलास में डालने में कामयाब हो पाते हैं जबकि अर्शदीप सिंह 2 गेंदें डालने में सफल रहते हैं।

बीसीसीआई ने वीडियो साझ करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “अवेश बनाम अर्शदीप एक मजेदार ऑफ-द-फील्ड लड़ाई। हमारे पेसर आवेश खान और अर्शदीप! आप इनके गेम को मिस नहीं चाहेंगे। PS – सूर्यकुमार यादव की सटीक भविष्यवाणी”

यहां देखिए बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया वो वीडियो

आपको बता दें कि, दोनों तेज गेंदबाज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। अर्शदीप ने पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद नवाज और शाहनवाज दहानी को आउट किया। उन्होंने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए

वहीं अगर आवेश खान की बात करें तो उन्होंने केवल दो ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 19 रन दिए और फखर जमान (10) का विकेट लिया। उन्होंने जिस तरह से फखर को आउट किया वो काफी हैरान करने वाला था। बाएं हाथ के बल्लेबाज अंपायर का निर्णय आने से पहले ही मैदान से बाहर जाने लगे थे। उनके आउट होने को लेकर भारतीय खिलाड़ी ने कुछ खास अपील भी नहीं की थी।

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत का अगला मुकाबला हांगकांग से होगा। यह मैच 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp