Asia Cup 2023: पांच रिकॉर्ड जो भारत और श्रीलंका के बीच हुए फाइनल मुकाबले में टूटे
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार गेंदबाजी की और 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 1:13 अपराह्न

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला गया था जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को आठवीं बार अपने नाम किया।
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार गेंदबाजी की और 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में तीन विकेट अपने नाम किए जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच रिकॉर्ड के बारे में जो एशिया कप 2023 के फाइनल में टूटे।
5- मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ इस शानदार उपलब्धि को किया हासिल

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और कई लोगों का दिल जीता। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI में शामिल किया।
सिराज की सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने श्रीलंका के टॉप 7 बल्लेबाजों में से 6 को वापस पवेलियन की राह दिखाई। श्रीलंका के खिलाफ पुरुष वनडे में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अच्छा गेंदबाजी फिगर है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस के नाम था जिन्होंने 1990 में श्रीलंका के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।