क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Asia Cup 2023: फाइनल मैच में Virat Kohli का ये जबरदस्त वायरल रिएक्शन देखा क्या
फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप को जीत लिया है।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 11:38 पूर्वाह्न

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप का फाइनल मैच में कल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर, कुल 8वीं बार टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है।
दूसरी ओर, जब यह मैच खत्म हुआ तो उसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक रिएक्शन भी वायरल हो गया, जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई भी नजर आई।
Kohli का ये रिएक्शन हुआ वायरल
बता दें कि कोहली का ये सेलेब्रेशन लंकाई पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला, जब स्लिप में खड़े कोहली हार्दिक पांड्या की गेंद पर प्रमोद मदुशन का कैच पकड़ लेते हैं। इस कैच को लेने के बाद कोहली मैदान पर सोते हुए जश्न मनाते हुए नजर आए, जिसके बाद कोहली का यह रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दूसरी ओर, आपको इस फाइनल मैच का हाल बताएं तो टाॅस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पूरी लंकाई टीम 15.2 ओवर में मात्र 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। साथ ही बता दें कि यह श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है।
तो वहीं मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जादुई स्पैल डालते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट निकाले, जिसमें एक ओवर में 4 विकेट लेना भी शामिल था। सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या को 3 और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला।
इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका से मिले 51 रनों के आसान टारगेट को 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। ईशान किशन 23* और शुभमन गिल 27* रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, Harry Brook की हुई वापसी
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो