World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, Harry Brook की हुई वापसी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, Harry Brook की हुई वापसी 

England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

World Cup 2023: भारत में शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इंग्लैंड की इस टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक वापसी करने में सफल रहे हैं।

ब्रूक को जेसन राॅय की स्थान पर टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि इससे पहले जब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्ल्ड कप के लिए प्रोविजनल स्क्वाॅड की घोषणा की हुई, तो उस टीम में जेसन राॅय शामिल थे, लेकिन फाइनल टीम की लिस्ट में राॅय की जगह हैरी ब्रूक को चुना गया, जिन्होंने हाल में ही क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही इस टीम की कप्तान ईसीबी ने जोस बटलर को सौंपी है, जिनकी कप्तानी में टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को जीता था।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिन्सन, जाॅनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रेसी टाॅप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

दूसरी ओर, आपको बता दें कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाला है। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या इस बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम जोस बटलर की कप्तानी अपने कप को बचा पाती है या नहीं। याद हो कि साल 2019 में इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन की कप्तानी में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: मैचों के दौरान ग्राउंड स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका पर ACC अध्यक्ष Jay Shah मेहरबान, होने जा रही है पैसों की बारिश

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन