Asia Cup 2023: बाबर आजम ने वनडे में किया धमाका, तोड़ा हाशिम अमला और विराट कोहली का रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: बाबर आजम ने वनडे में किया धमाका, तोड़ा हाशिम अमला और विराट कोहली का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 19वां शतक बनाया है।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

बाबर आजम ने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने हाशिम अमला और विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के कप्तान ने अपने वनडे करियर का 19वां शतक बनाया है।

बता दें कि बाबर आजम ने 102वें पारी में अपना 19वां वनडे शतक जड़ा है। जबकि हाशिम अमला ने 19वां शतक 104 पारी में बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 19 शतक पूरा करने के लिए 124 पारी लिए। इस तरह बाबर आजम ने एक बार फिर विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही वह डिविलियर्स, क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं।

ये रहे वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • बाबर आजम-102 पारी
  • हाशिम अमला-104 पारी
  • विराट कोहली-124 पारी
  • डेविड वॉर्नर -139 पारी
  • एबी डिविलियर्स-171 पारी
  • क्रिस गेल -189 पारी
  • रॉस टेलर- 190 पारी
  • सचिन तेंदुलकर- 194 पारी
  • सईद अनवर- 208 पारी

 

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और इमाम उल हक के जल्दी आउट हो जाने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। रिजवान 44 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं आगा सलमान (5) भी सस्ते में लौट गए।

हालांकि, बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 342 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। बाबर आजम ने 131 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 151 रनों की पारी खेली। वहीं इफ्तिखार अहमद 71 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। नेपाल के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, मगर सोमपाल कामी दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

अब नेपाल को यह मुकाबला जीतने के लिए 343 रन बनाने होंगे, जो पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही नेपाल के लिए मुश्किल ही दिख रहा है।

यह भी पढ़ें-  क्या KL Rahul की तरह Jasprit Bumrah भी होंगे एशिया कप के कुछ मुकाबलों से बाहर, नए वीडियो में मिला सबूत

close whatsapp