Bangladesh के मेहदी हसन और नजमुल हुसैन की पारी ने जीत लिया फैंस का दिल

BAN vs AFG: ‘ये दुनिया के नंबर-1 स्पिन….’- बांग्लादेश के शेरों ने उड़ाए अफगानी गेंदबाजों के तोते, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 334 रन बोर्ड पर लगाए।

Mehidy Hasan Najum Hossain Shanto (Photo Source: Twitter)
Mehidy Hasan Najum Hossain Shanto (Photo Source: Twitter)

Bangladesh vs Afghanistan: एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 में 3 सितंबर का महामुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो एकदम सही साबित होते हुए नजर आया।

बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए मेहदी हसन (Mehidy Hasan) और नजमुल हुसैन शान्तो (Najumul Hossain Shanto) ने शतकीय पारी खेली जिसके बल पर बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर दोनों बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

मेहदी हसन और नजमुल हुसैन ने ठोका शतक

बांग्लादेश (Bangladesh) को एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) को एक अच्छी शुरूआत मिली। मोहम्मद नईम और मेहदी हसन के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई।

मोहम्मद नईम 10वें ओवर में मुजीब उर रहमान के हाथों (28 रन) पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद अगले ही ओवर में तौहीद हर्दोय को शून्य पर गुलबदीन नईब के हाथों पवेलियन लौटना पड़ा। जिसके बाद मेहदी हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने टीम के लिए शानदार खेल दिखाया। मेहदी हसन ने 119 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल करियर का दूसरा वनडे शतक पूरा किया।

लेकिन पारी के 43वें ओवर के दौरान मेहदी हसन को उंगलियों में ऐंठन के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। नजमुल हुसैन शान्तो ने फिर अपना खेल जारी रखते हुए 105 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। नजमुल हुसैन शान्तो 45वें ओवर में नजीबुल्लाह जादरान के हाथों रनआउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों के चलते बांग्लादेश (Bangladesh) अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत की नींव रख पाई है।

यहां देखें Bangladesh की बल्लेबाजी को लेकर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp