Asia Cup 2023: क्या बात है मोहम्मद सिराज, दिल्ली पुलिस को भी बना दिया आपने अपना दीवाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: क्या बात है मोहम्मद सिराज, दिल्ली पुलिस को भी बना दिया आपने अपना दीवाना

भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया।

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया और कई रिकॉर्ड तोड़े। मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

इसी के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी को आठवीं बार अपने नाम किया। तमाम लोग मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। यही नहीं दिल्ली पुलिस ने भी एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज को लेकर एक शानदार ट्वीट किया।

दिल्ली पुलिस ने अपने ‘X’ अकाउंट पर लिखा कि, ‘सिराज के लिए आज कोई भी गति का चालान नहीं है।’

एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को भारतीय टीम ने किया अपने नाम

बता दें, मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट अपने नाम किया जबकि एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यही नहीं मोहम्मद सिराज ने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया। हालांकि उन्होंने अपना अवार्ड और कैश प्राइज श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को सम्मानित किया।

एशिया कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट में जितने भी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए उन सभी में बारिश ने काफी खलल डाली। वहां के ग्राउंड स्टाफ ने काफी कड़ी मेहनत की और मुकाबलों के लिए पिच को तैयार किया। सिराज ने यह अवार्ड उन्हीं को दिया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को एशिया कप 2023 को जीतने की बधाई दी।

अब भारतीय टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और यह टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। तमाम क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का भी सभी इंतजार कर रहे हैं।

ODI World Cup में भारत को अब तक हरा नहीं पाई है ये टीमें ODI World Cup में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी.. MS Dhoni के New Hairstyle ने इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो वायरल ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए