Asia Cup 2023 Final: भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया, 8वीं बार किया टूर्नामेंट को अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023 Final: भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया, 8वीं बार किया टूर्नामेंट को अपने नाम

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने निकाले 6 विकेट

India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)
India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप के जारी सीजन का फाइनल मैच, आज 17 सितंबर रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस फाइनल मैच में रोहित एंड कंपनी ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर, एशिया कप को अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि इस फाइनल मैच को जीतने के साथ ही भारत एशिया कप को कुल रिकाॅर्ड 8वीं बार अपने नाम करने में भी कामयाब रही है। मैच में पहले भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट किया तो उसके बाद 51 रनों के टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए 6.1 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत बनाम श्रीलंका, एशिया कप फाइनल मैच का हाल, पहली पारी:

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। पूरी टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 15.2 ओवर में 50 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

मैच में भारत ने पहले ही ओवर से शानदार गेंदबाजी की और लंकाई पारी की तीसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कुशल परेरा (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोहम्म्द सिराज ने कहर बरपाते हुए चौथे ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका व धनंजय डीसिल्वा का विकेट निकाला।

श्रीलंका की ओर से सिर्फ कुशल मेंडिस ही 17 रनों की सर्वाधिक पारी खेल पाए, तो दुशन हेमंता ने 13 बनाए। तो वहीं लंकाई टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा भारत ही ओर से सिराज के 6 विकेट के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 व जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट निकाला।

दूसरी ओर, जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने 6.1 ओवर में इस टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से ईशान किशन 23* और शुभमन गिल 27* रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: मैचों के दौरान ग्राउंड स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका पर ACC अध्यक्ष Jay Shah मेहरबान, होने जा रही है पैसों की बारिश

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज