5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
Asia Cup 2023 Final: भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया, 8वीं बार किया टूर्नामेंट को अपने नाम
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने निकाले 6 विकेट
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 6:30 अपराह्न

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप के जारी सीजन का फाइनल मैच, आज 17 सितंबर रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस फाइनल मैच में रोहित एंड कंपनी ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर, एशिया कप को अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि इस फाइनल मैच को जीतने के साथ ही भारत एशिया कप को कुल रिकाॅर्ड 8वीं बार अपने नाम करने में भी कामयाब रही है। मैच में पहले भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट किया तो उसके बाद 51 रनों के टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए 6.1 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत बनाम श्रीलंका, एशिया कप फाइनल मैच का हाल, पहली पारी:
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। पूरी टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 15.2 ओवर में 50 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
मैच में भारत ने पहले ही ओवर से शानदार गेंदबाजी की और लंकाई पारी की तीसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कुशल परेरा (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोहम्म्द सिराज ने कहर बरपाते हुए चौथे ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका व धनंजय डीसिल्वा का विकेट निकाला।
श्रीलंका की ओर से सिर्फ कुशल मेंडिस ही 17 रनों की सर्वाधिक पारी खेल पाए, तो दुशन हेमंता ने 13 बनाए। तो वहीं लंकाई टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा भारत ही ओर से सिराज के 6 विकेट के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 व जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट निकाला।
दूसरी ओर, जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने 6.1 ओवर में इस टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से ईशान किशन 23* और शुभमन गिल 27* रन बनाकर नाबाद रहे।
cricket news in hindiएशिया कपटीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरभारत बनाम श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीममोहम्मद सिराज
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो