Asia Cup 2023: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान फ्लडलाइट हुआ बंद तो फैन्स ने जमकर उड़ाया PCB का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान फ्लडलाइट हुआ बंद तो फैन्स ने जमकर उड़ाया PCB का मजाक

सोशल मीडिया पर इस घटना के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी किरकिरी भी हुई। 

(Pic Source-Twitter)
(Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) का आमना-सामना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है। जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। हालांकि, पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 193 रनों पर सिमट गई। वहीं जब दूसरी पारी में पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक अजीब घटना हुई।

दरअसल, जब पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने उतरी तो फ्लडलाइट कुछ खराबी के कारण बंद हो गया। इस कारण से मैच को बीच में रोकना पड़ा। हालांकि, थोड़े समय के बाद फ्लडलाइट ऑन हुआ और खेल को फिर से शुरू कर दिया गया। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हो गईं।

सोशल मीडिया पर इस घटना के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी किरकिरी भी हुई। फैन्स ने जमकर पीसीबी को ट्रोल किया।

पाकिस्तानी पेसर के सामने बांग्लादेश की टीम हुई ढेर

बांग्लादेशी पारी की बात करें तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में ही पिछले मैच में शतक लगाने वाले मेहदी हसन मिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं पांचवें ओवर में शाहीन अफरीदी ने लिटन दास (16) को वापस भेजा। इसके बाद गेंदबाजी करने आए हारिस रऊफ ने मोहम्मद नईम (20) को अपना शिकार बनाया।

फिर हारिस रऊफ ने तौहीद को बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। सिर्फ 47 रन पर बांग्लादेश ने अपने चार विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने मोर्चा संभाला और दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकाला। मगर ये दोनों बल्लेबाज अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए।

इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। शाकिब अल हसन ने 53 रन और मुशफिकुर रहीम ने 64 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए हैं, जबकि नसीम शाह को 3 विकेट मिले। शाहीन अफरीदी, फहीम और इफ्तिखार को 1-1 विकेट मिला।

 

close whatsapp
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन “बांग्लादेश घटिया क्रिकेट खेल रहा है”- आकाश चोपड़ा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन 27 साल के हुए ऋषभ पंत, क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज- IPL 2025: गुजरात टाइटंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन