Asia Cup 2023: वायरल वीडियो पर गौतम गंभीर ने दी सफाई, बताई पूरी सच्चाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: वायरल वीडियो पर गौतम गंभीर ने दी सफाई, बताई पूरी सच्चाई

वायरल वीडियो भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान का बताया जा रहा है।

Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)
Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)

Asia Cup 2023 में आज भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन बारिश के कारण भारत को नया टारगेट 23 ओवरों में 145 रनों का मिला है। इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ।

इस वीडियो में कुछ फैन्स के नारेबाजी करने पर गंभीर को अश्लील इशारा करते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। अब इस वीडियो पर गौतम गंभीर ने बयान जारी किया है। आइए देखें उन्होंने अपने बयान में क्या कहा है?

 वायरल वीडियो को लेकर गंभीर ने दिया बयान

एशिया कप 2023 के दौरान अपने हालिया वायरल वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है उसमें कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि लोग जो दिखाना चाहते हैं वही दिखाते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘वायरल हुए वीडियो की सच्चाई ये है अगर आप भारत विरोधी नारे लगाते हैं और कश्मीर के बारे में बोलते हैं तो आपके सामने वाला व्यक्ति स्पष्ट रूप से प्रतिक्रिया देगा। वहां 2-3 पाकिस्तानी थे जो भारत विरोधी बातें और कश्मीर पर कुछ नारे लगा रहे थे। तो, यह मेरा स्वाभाविक प्रतिक्रिया था। मैं अपने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता। तो, यह मेरी प्रतिक्रिया थी..’

 

आपको बता दें कि गौतम गंभीर अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में भारत के चैंपियन बनने का क्रेडिट व्यक्ति विशेष को देने को लेकर बयान दिया था। मीडिया में उनका विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ मतभेद को लेकर काफी खबरें आती हैं।

बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान लीग चरण के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में विराट कोहली और गंभीर के बीच झड़प हुई थी। उस मुकाबले में कोहली का लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक से विवाद शुरू हुआ था, जिसमें बाद में गौतम गंभीर भी शामिल हो गए। क्रिकेट जगत में इस घटना की काफी आलोचना भी हुई थी।

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट