Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, ये स्टार तेज गेंदबाज एक हफ्तें के लिए हो सकते हैं बाहर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, ये स्टार तेज गेंदबाज एक हफ्तें के लिए हो सकते हैं बाहर!

हारिस रऊफ और नसीम शाह को पाकिस्तान की सुपर फोर मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 228 रनों की हार के दौरान चोटें लगी है।

Haris Rauf and Naseem Shah. (Image Source: Twitter)
Haris Rauf and Naseem Shah. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Haris Rauf और Naseem Shah कोलंबो में भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में चोटिल होने के बाद शेष टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

हारिस रऊफ और नसीम शाह दोनों तेज गेंदबाजों का श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के अगले मैच से चूकना लगभग तय है, और वे शायद ही एशिया कप 2023 के फाइनल में हिस्सा ले पाए अगर टीम क्वालीफाई करती है। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शाहनवाज दहानी और जमान खान को रऊफ और नसीम के बैकअप के रूप में श्रीलंका बुला लिया है।

Haris Rauf और Naseem Shah ने दिया पाकिस्तान को धोखा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले हारिस रऊफ और नसीम शाह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए केवल एहतियाती तौर पर शाहनवाज दहानी और जमान खान को एशिया कप 2023 के लिए टीम में शामिल किया गया है।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: W, W, W, W, W कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान हुई पस्त

हारिस और नसीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगे कहा टीम प्रबंधन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तकनीकी समिति से रिप्लेसमेंट का अनुरोध तभी करेगा, जब नसीम या हारिस अगले सात दिनों के लिए बाहर हो जाते हैं। आपको बता दें, हारिस और नसीम को पाकिस्तान की टीम इंडिया के खिलाफ 228 रनों की हार के दौरान चोटें लगी है, जिसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

क्या एक हफ्तें के लिए बाहर हो जाएंगे रऊफ-शाह?

PCB ने आधिकारिक बयान में कहा: “हमने अगले महीने होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए एहतियाती तौर पर शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया है, जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह दोनों टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे। टीम प्रबंधन ACC की तकनीकी समिति से रिप्लेसमेंट का अनुरोध केवल तभी करेगा, जब हारिस या नसीम अगले सात दिनों के लिए बाहर हो जाते हैं।”

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी