एशिया कप 2023 पर मंडराया कोविड-19 का खतरा, 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 पर मंडराया कोविड-19 का खतरा, 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

श्रीलंका को एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 31 अगस्त को पल्लेकेले में खेलना है।

Asia Cup 2023 (Pic Source-Twitter)
Asia Cup 2023 (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और तमाम लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। हालांकि इस बेहतरीन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है।

एशिया कप 2023 में चार खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल लग रहा है। इसके पीछे का मुख्य कारण चोट और कोविड-19 की रिपोर्ट है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को हाल ही में समाप्त हुए लंका प्रीमियर लीग 2023 में चोट लग गई थी। मुकाबले के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी और इसी वजह से उनका एशिया कप 2023 में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

दुष्मंथा चमीरा के अलावा अनुभवी लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी चोटिल होने की वजह से लंका प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में नहीं खेले थे और ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वो आगामी टूर्नामेंट के दो मुकाबले से बाहर जरूर होंगे। श्रीलंका के लिए चीज़ें और भी खराब हो गई है। शानदार बल्लेबाज कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

यह दोनों ही खिलाड़ी इस समय आइसोलेटेड है और टीम मैनेजमेंट इनकी देखरेख कर रहे है साथ ही वो यह भी दुआ कर रहे होंगे कि जल्द से जल्द यह दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक हो जाए। रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों खिलाड़ियों को कोविड-19 के लक्षण लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल स्टेज में देखने को मिले थे और एशिया कप की टीम में तभी इनका चयन होगा जब रिपोर्ट नेगेटिव होगी।

श्रीलंका को एशिया कप का अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है

बता दें, श्रीलंका को एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 31 अगस्त को पल्लेकेले में खेलना है। इसके बाद उन्हें अपना दूसरा ग्रुप मुकाबले 5 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलना है।

टीम यही दुआ कर रही होगी कि उनके यह सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए। वानिंदु हसरंगा की बात की जाए तो लंका प्रीमियर लीग 2023 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए