VIDEO: कोहली को देखते ही हारिस रऊफ को याद आया वर्ल्ड कप वाला छक्का, विराट को खुद लगाया गले - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: कोहली को देखते ही हारिस रऊफ को याद आया वर्ल्ड कप वाला छक्का, विराट को खुद लगाया गले

एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में कल 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

Virat Kohli meets Haris Rauf (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli meets Haris Rauf (Pic Source-Twitter)

एशिया कप (Asia Cup) 2023 के तीसरे मैच में कल यानी 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों टीम श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इस बीच मुकाबले से पहले एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली और हारिस रऊफ एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ी थीं, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी। उस मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था।

इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसने 31 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या (40) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। 19वें ओवर में कोहली ने हारिस रऊफ के दो गेंदों में दो छक्के लगाए, जो आज भी फैन्स को याद है।

विराट ने हारिस के दो गेंदों में लगाए थे दो छक्के

कोहली ने उस मैच में 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी। यह कोहली की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक हैं। वहीं अब एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है।

इस बीच महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने हारिस रऊफ से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई। तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। फैन्स भी इस तस्वीर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

यहां देखें वो वीडियो-

वहीं इस बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मेन इन ग्रीन ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

पाकिस्तान की प्लेइंग XI भारत के खिलाफ : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ