Asia Cup 2023, IND vs PAK Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 4:49 अपराह्न

IND vs PAK Dream 11 Prediction: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमें टकराई थी, तब मैच को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे स्ट्रगल करते हुए नजर आई थी
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की पारी के चलते टीम इंडिया 266 रन बोर्ड पर लगा पाई थी। भारी बारिश के चलते दूसरी पारी में पाकिस्तान एक ओवर भी नहीं खेल पाई थी। सुपर-4 राउंड में जब भारत और पाकिस्तान आपस में टकराएंगे तब एक बार फिर बारिश विलेन बनने का काम कर सकती है।
मौसम को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे तय किया है। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर थी। नेपाल पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने DLS नियम से 145 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
वहीं बात पाकिस्तान की करें तो टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड के अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवरों में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान ने 39.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
(IND vs PAK) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- भारत बनाम पाकिस्तान
दिन और समय- 10 सितंबर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो
मौसम का हाल- बारिश की संभावना
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कौन जीत सकता है मैच- भारत
(IND vs PAK) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
आर. प्रेमादासा स्टेडियम कोलंबो की पिच तेज गेंदबाजों को उतना सहयोग प्रदान करते हुए नजर आएगी जितना पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी। पिच पर कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज अपने शॉट खेल पाने में सक्षम रहेंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन है।
(IND vs PAK) भारत बनाम पाकिस्तान (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल वनडे मैच- 133
भारत- 55
पाकिस्तान– 73
नो रिजल्ट- 5
(IND vs PAK) भारत बनाम पाकिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (Pakistan):
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली बागा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरिस रऊफ
यहां देखें- India (IND) vs Pakistan (PAK) Live Score
(India vs Pakistan) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):
(IND vs PAK Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
हार्दिक पांड्या:
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 90 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
(IND vs PAK Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:
हारिस रऊफ:
भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में हारिस रऊफ ने 3 विकेट अपने नाम किया था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में 6 ओवर में 19 रन देकर हारिस रऊफ ने 4 विकेट अपने नाम किया था। हारिस रऊफ एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
(IND vs PAK Match Prediction) कौन जीत सकता है मैच-
टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करेगी।