Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच ने तोड़े व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड, Disney+ Hotstar पर लगा दर्शकों का मेला - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच ने तोड़े व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड, Disney+ Hotstar पर लगा दर्शकों का मेला

टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका से भिड़ी हुई है।

India vs Pakistan. (Image Source: BCCI X/Getty Images)
India vs Pakistan. (Image Source: BCCI X/Getty Images)

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट मैच को लेकर फैंस और क्रिकेट बिरादरी के बीच गजब का क्रेज देखने को मिलता है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैंस स्टेडियम से लेकर ऑनलाइन प्लेटफार्म सभी पर चिपके रहते हैं, और फिर अगर क्रीज पर विराट कोहली हो तो, इस मैच का रोमांच एक अलग ही लेवल पर चला जाता है।

ऐसा ही कुछ हाल ही में कोलंबो में दो चिर प्रतिद्वंदियों के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच के दौरान देखने को मिला। हालांकि, बारिश के कारण फैंस स्टेडियम की शोभा तो नहीं बढ़ा पाए, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मुकाबले ने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले हैं।

IND vs PAK मैच में टूटा व्यूवरशिप का रिकॉर्ड

आपको बता दें, एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड के इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 228 रनों से हराया। यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

यहां पढ़िए: आखिर कब तक विराट कोहली से नफरत करते रहेंगे गौतम गंभीर? एक बार फिर दिया विवादित बयान

इस बीच, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की इस विशाल जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने भारत-पाकिस्तान मैच को रिकॉर्ड दर्शकों द्वारा देखे जाने का खुलासा किया। इस हाई-वोल्टेज मैच ने डिजिटल ब्राडकास्टिंग प्लेटफ़ॉर्म – Disney+ Hotstar पर रिकॉर्ड दर्शकों को आकर्षित किया, जिसने भारत के लाइव स्ट्रीमिंग के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

जय शाह ने रिकॉर्डतोड़ आंकड़ों का किया खुलासा

जय शाह ने X पर लिखा, भारत बनाम पाकिस्तान मैच को Disney+ Hotstar पर 2.8 करोड़ लोगों ने एक-साथ देखा। यह मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा एक-साथ देखा जाने वाला मैच बन गया है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एकसाथ 2.52 करोड़ लोगों ने देखा था।

आपको बता दें, टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका से भिड़ी हुई है। इस समय भारत का स्कोर सात ओवरों में बिना किसी नुकसान के 43 रन है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए