5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच ने तोड़े व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड, Disney+ Hotstar पर लगा दर्शकों का मेला
टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका से भिड़ी हुई है।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 3:54 अपराह्न

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट मैच को लेकर फैंस और क्रिकेट बिरादरी के बीच गजब का क्रेज देखने को मिलता है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैंस स्टेडियम से लेकर ऑनलाइन प्लेटफार्म सभी पर चिपके रहते हैं, और फिर अगर क्रीज पर विराट कोहली हो तो, इस मैच का रोमांच एक अलग ही लेवल पर चला जाता है।
ऐसा ही कुछ हाल ही में कोलंबो में दो चिर प्रतिद्वंदियों के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच के दौरान देखने को मिला। हालांकि, बारिश के कारण फैंस स्टेडियम की शोभा तो नहीं बढ़ा पाए, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मुकाबले ने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले हैं।
IND vs PAK मैच में टूटा व्यूवरशिप का रिकॉर्ड
आपको बता दें, एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड के इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 228 रनों से हराया। यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
यहां पढ़िए: आखिर कब तक विराट कोहली से नफरत करते रहेंगे गौतम गंभीर? एक बार फिर दिया विवादित बयान
इस बीच, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की इस विशाल जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने भारत-पाकिस्तान मैच को रिकॉर्ड दर्शकों द्वारा देखे जाने का खुलासा किया। इस हाई-वोल्टेज मैच ने डिजिटल ब्राडकास्टिंग प्लेटफ़ॉर्म – Disney+ Hotstar पर रिकॉर्ड दर्शकों को आकर्षित किया, जिसने भारत के लाइव स्ट्रीमिंग के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
जय शाह ने रिकॉर्डतोड़ आंकड़ों का किया खुलासा
जय शाह ने X पर लिखा, भारत बनाम पाकिस्तान मैच को Disney+ Hotstar पर 2.8 करोड़ लोगों ने एक-साथ देखा। यह मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा एक-साथ देखा जाने वाला मैच बन गया है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एकसाथ 2.52 करोड़ लोगों ने देखा था।
Today’s #INDvsPAK has clocked 2.8 Crore concurrent users on @DisneyPlusHS – the highest for any India match in the history of digital. The previous best was #INDvsNZ 2019 @cricketworldcup semifinal with 2.52 Crore concurrent users 🇮🇳 #AsiaCup@StarSportsIndia
— Jay Shah (@JayShah) September 11, 2023
आपको बता दें, टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका से भिड़ी हुई है। इस समय भारत का स्कोर सात ओवरों में बिना किसी नुकसान के 43 रन है।