भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
Asia Cup 2023: महीश तीक्षणा को बीच मैदान पर आया अपने कप्तान के ऊपर गुस्सा, जाने क्या है पूरा मामला
मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
अद्यतन - Sep 14, 2023 11:26 pm

इस समय कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 स्टेज का महत्वपूर्ण मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बता दें, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो 17 सितंबर को भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में मैच खेलेगी।
पाकिस्तान ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए हैं। बता दें, टीम ने एक समय अपने 5 विकेट 130 रन पर ही गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और आपस में 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मैच के दौरान श्रीलंका टीम के शानदार स्पिनर महीश तीक्षणा इफ्तिखार अहमद को आउट करने में नाकाम रहे।
दरअसल मुकाबले के 35वें ओवर में महीश तीक्षणा ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको इफ्तिखार अहमद समझ नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर जा लगी। श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने इसकी अपील की लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने इफ्तिखार अहमद को नॉटआउट करार दिया।
हालांकि इसके बाद दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के बीच काफी देर तक रिव्यू लेने को लेकर बातचीत चलती रही लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। महीश तीक्षणा ने भी इसको लेकर कोई भी बातचीत नहीं की। हालांकि जब रीप्ले में देखा गया तब पता चला कि गेंद जब इफ्तिखार अहमद के पैड पर लगी थी तब वो स्टंप्स के सामने थे। महीश तीक्षणा जो उस समय बाउंड्री लाइन के पास मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे थे वो इसको देखकर काफी नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में जमीन पर हाथ मारा।
श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 252 रनों की जरूरत
मैच की बात की जाए तो अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 29 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
बता दें, पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं लेकिन फिर भी श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य मिला है। DLS की वजह से पाकिस्तान के एक अंक काटे गए हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो