3 भारतीय कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच
Asia Cup 2023: Mohammed Siraj जब अपनी ही गेंद बाउंडी बचाने के लिए दौड़े, तो कोहली, रोहित, पांड्या नहीं रोक पाए हंसी, देखें वायरल वीडियो
सिराज ने इस मैच में 6 विकेट अपने नाम किए।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 7:03 अपराह्न

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप का फाइनल मैच आज 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में, भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक तरफा मैच में 10 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है।
मैच में पहले भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट किया, तो इसके बाद मैन इन ब्लू ने इस आसान टारगेट को 6.1 में हासिल कर, एशिया कप को कुल 8वीं बार अपने नाम किया। दूसरी ओर, जब भारत इस मैच में गेंदबाजी कर रही होती है तो उस समय एक ऐसी घटना मैदान पर घटित होती है, जिसे देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत दर्शक भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं।
बता दें कि लंकाई पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेद पर, जोकि सिराज की हैट्रिक गेंद भी होती है, उस पर बल्लेबाज धनंजय डीसिल्वा एक शानदार शाॅट खेलते हैं। तो वहीं अपनी इस गेंद रोकने के लिए सिराज खुद लाॅन्ग ऑन की ओर दौड़ लगा देते हैं, जिसे देखकर मैदान पर खड़े टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं। साथ ही इस घटना की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
देखें ये वायरल वीडियो
Virat, Rohit, Gill, Pandya laugh as Siraj runs down long on off his own bowling#INDvSL #AsiaCup23 pic.twitter.com/aiadcL0Ogf
— चिरकुट ज़िंदगी (@Chirayu_Jain26) September 17, 2023
दूसरी ओर, इस जीत के साथ भारत एशिया कप को कुल 8वीं बार अपने नाम कर लिया है। साथ ही यह एशिया कप के फाइनल में विकेट के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीतों में से एक है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो