Asia Cup 2023: Mohammed Siraj जब अपनी ही गेंद बाउंडी बचाने के लिए दौड़े, तो कोहली, रोहित, पांड्या नहीं रोक पाए हंसी, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: Mohammed Siraj जब अपनी ही गेंद बाउंडी बचाने के लिए दौड़े, तो कोहली, रोहित, पांड्या नहीं रोक पाए हंसी, देखें वायरल वीडियो

सिराज ने इस मैच में 6 विकेट अपने नाम किए।

India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)
India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप का फाइनल मैच आज 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में, भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक तरफा मैच में 10 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है।

मैच में पहले भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट किया, तो इसके बाद मैन इन ब्लू ने इस आसान टारगेट को 6.1 में हासिल कर, एशिया कप को कुल 8वीं बार अपने नाम किया। दूसरी ओर, जब भारत इस मैच में गेंदबाजी कर रही होती है तो उस समय एक ऐसी घटना मैदान पर घटित होती है, जिसे देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत दर्शक भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं।

बता दें कि लंकाई पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेद पर, जोकि सिराज की हैट्रिक गेंद भी होती है, उस पर बल्लेबाज धनंजय डीसिल्वा एक शानदार शाॅट खेलते हैं। तो वहीं अपनी इस गेंद रोकने के लिए सिराज खुद लाॅन्ग ऑन की ओर दौड़ लगा देते हैं, जिसे देखकर मैदान पर खड़े टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं। साथ ही इस घटना की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।

देखें ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, इस जीत के साथ भारत एशिया कप को कुल 8वीं बार अपने नाम कर लिया है। साथ ही यह एशिया कप के फाइनल में विकेट के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीतों में से एक है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: मैचों के दौरान ग्राउंड स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका पर ACC अध्यक्ष Jay Shah मेहरबान, होने जा रही है पैसों की बारिश

3 भारतीय कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच ODI World Cup के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत ODI World Cup 2023 में भाग लेने वाले टॉप-5 युवा खिलाड़ी ODI World Cup में भारत को अब तक हरा नहीं पाई है ये टीमें ODI World Cup में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी.. MS Dhoni के New Hairstyle ने इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो वायरल ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज