CWC 2023, Match 27, AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए भरी हुंकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 27, AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए भरी हुंकार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जारी वर्ल्ड कप 2023 में विरोधी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला आज 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस AUS vs NZ मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने पिछले क्रिकेट वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पांच रनों से मात देकर जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

आपको बता दें, इस AUS vs NZ मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी इतनी दमदार नहीं रही, नतीजन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बोर्ड पर 388 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट किया। इस मैच में डेविड वार्नर (David Warner) और ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

Travis Head ने Australia Cricket Team के लिए लगाया शानदार शतक

एक तरफ जहां डेविड वार्नर (David Warner) ने मात्र 65 गेंद में 81 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं दूसरी ओर ट्रैविस हेड (Travis Head) ने मात्र 67 गेंद में 109 रनों की तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 388 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट करने में मदद की। इस बीच, ग्लेन मैक्सवेल (41 रन), जोश इंग्लिश (38 रन) और कप्तान पैट कमिंस (37 रन) ने भी बल्ले के साथ अहम योगदान दिया।

यहां पढ़िए: CWC 2023: सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से एक कदम दूर है Virat Kohli, क्या लखनऊ में इतिहास रचेंगे Chase Master..?

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मिचेल सेंटनर के हाथ दो सफलता लगी। वहीं दूसरी ओर, जीत के लिए 389 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए शुरूआत बेहद निराशाजनक रहे, क्योंकि उनके दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग क्रमशः 28 और 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Rachin Ravindra की 116 रनों की पारी गई बेकार

हालांकि, रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने एक बार फिर मुश्किल में फंसी अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली। इससे पहले डेरिल मिचेल 51 गेंद में 54 रन बनाकर पेवेलियन लौटे, वहीं कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स क्रमशः 21 और 12 रनों ओर चलते बने। जिसके बाद मिचेल सेंटनर ने 17 रनों का योगदान दिया और फिर धर्मशाला में जेम्स नीशम ने बल्ले के साथ जोर दिखाया।

जेम्स नीशम (58) ने कीवी टीम के लिए कंगारूओं से लड़ना जारी रखा, लेकिन वह रन-आउट हो गए और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने यह रोमांचक मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल के हाथ एक सफलता लगी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम CWC 2023 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

के खिलाफ की जीत पर ऐसे रही फैंस की प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए