ICC World Cup 2023: एक बार फिर श्रीवल्ली गाने पर बीच मैदान थिरके David Warner, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC World Cup 2023: एक बार फिर श्रीवल्ली गाने पर बीच मैदान थिरके David Warner, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 389 रनों का लक्ष्य रखा है।

David Warner (Image Credit- Twitter)
David Warner (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) मैदान पर अपने अनोखे और निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वह शतक के बाद उनका अनोखा सेलेब्रेशन हो या फिर मैदान पर डांस करना।

दूसरी ओर, अब डेविड वाॅर्नर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह जारी वर्ल्ड कप 2023 के ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में धर्मशाला के मैदान पर नांचते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि स्टेडियम में जैसे ही अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का श्रीवल्ली गाना बजा तो बाउंड्री लाइन के करीब खड़े डेविड वाॅर्नर थिरकते हुए नजर आए। तो वहीं घटना मैच में दूसरी पारी की है जब ऑस्ट्रेलिया फील्डिंग कर रही होती है।

देखें डेविड वाॅर्नर की ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने 389 रनों का एक मजबूत टारगेट न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रखा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 388 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।

मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी समय बाद वापसी कर रहे ट्रेविस हेड ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली, तो डेविड वाॅर्नर ने 81 रनों को योगदान दिया। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (41 रन, 24 गेंद) और पैंट कमिंस (37 रन, 14 गेंद) की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ‘एक विकेट की हार विनाशकारी है’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर बोले Shahid Afridi

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए