Asia Cup 2023: रोहित-विराट के नाम पर पाकिस्तान क्रिकेट जुटाना चाहता है भीड़, एशिया कप से की इसकी शुरुआत - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: रोहित-विराट के नाम पर पाकिस्तान क्रिकेट जुटाना चाहता है भीड़, एशिया कप से की इसकी शुरुआत

, एशिया कप 2023 का बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)
Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान में होने जा रहा है। इस साल एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार के बाद Team India के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस बीच, सोशल मीडिया पर इस समय एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां टीम इंडिया की एशिया कप 2023 की जर्सी पर “पाकिस्तान” लिखा हुआ नजर आ रहा है।

Team India की जर्सी पर लिखा होगा पाकिस्तान

हालांकि, इंटरनेट पर वायरल हो रही भारत की जर्सी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप 2023 में यही जर्सी पहने हुए नजर आने वाली है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सभी प्रतिभागी टीमों को अपनी टी-शर्ट पर मेजबान देश/टीम के नाम के साथ-साथ एशिया कप का लोगो भी लगाना अनिवार्य है। इसलिए भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा।

यहां पढ़िए: ‘केन्या से हारना मंजूर है लेकिन पाकिस्तान से नहीं’- भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बोले अनिल कुंबले

भारत के सारे मैच भले ही श्रीलंका में हो रहे हो, लेकिन एशिया कप 2023 का मेजबान आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान ही रहेगा, इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा ही लिखा होगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी एशिया कप के लिए जर्सी का अनावरण नहीं किया है, लेकिन शायद ही आधिकारिक जर्सी, वायरल जर्सी से अलग हो। आपको बता दें, ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा।

यहां देखिए वो वायरल जर्सी:

आपको बता दें, एशिया कप 2023 का बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं। पहला ग्रुप ए मैच होगा, उसके बाद वे सुपर 4 मैच में और फिर फाइनल में आमने-सामने आ सकते हैं।

close whatsapp