भारत से मिली हार के बाद Rashid Latif बनाने लगे बहाने, पाकिस्तान के व्यस्त शेड्यूल पर दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत से मिली हार के बाद Rashid Latif बनाने लगे बहाने, पाकिस्तान के व्यस्त शेड्यूल पर दी प्रतिक्रिया

राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पाक टीम की ट्रेवल शेड्यूल देखा जा सकता है।

Rashid Latif (photo source: twitter)
Rashid Latif (photo source: twitter)

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में कराने का फैसला किया गया। जिसके बाद टीमों को मैच को लेकर काफी यात्रा करनी करनी पड़ी है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम पाकिस्तान का भी यही हाल है।

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का पहला मैच नेपाल के खिलाफ कैंडी में खेला। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस टीम को 25 अगस्त को बस से हंबनटोटा से कोलंबो तक की यात्रा करनी पड़ी। इसके बाद 27 अगस्त को कोलंबो से मुल्तान के लिए उड़ान भरी पड़ी और फिर उसी दिन पाक टीम मुल्तान से लाहौर पहुंची।

बाकि मैचों के लिए भी इस टीम को काफी यात्रा करना पड़ रहा है और इसका खिलाड़ियों पर असर पड़ना तय है। वहीं 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल और फिर जल्द वनडे विश्व कप 2023 होने के साथ, पाकिस्तान की टीम को अभी और अधिक यात्राएं करनी होगी।

राशिद लतीफ़ ने पाक टीम की यात्रा से जुड़ा एक पोस्ट किया शेयर 

इस बीच पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पाक टीम की ट्रेवल शेड्यूल देखा जा सकता है। बता दें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि, Pakistan Team Two weeks Travelling, इसके साथ ही उन्होंने यात्रा से जुड़ी शेड्यूल शेयर किया है।

बता दें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बीते सोमवार को एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 228 रनों से जीता। दरअसल टॉस जीतकर पाक टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पाक टीम के पक्ष में नहीं गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए।

टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप की। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेली। भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कुलदीप यादव ने की, उनहोंने 5 विकेट चटकाए। वहीं पाक टीम 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 128 रन ही बना सकी।

यहां पढ़ें: Virat Kohli और KL Rahul के परफॉरमेंस पर आया Jay Shah का बयान, कहा- हमें एक बार फिर………

close whatsapp