Asia Cup 2023: सभी टीमों के शानदार फिनिशर की रेटिंग उनके फॉर्म को देखते हुए
ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर 4 में अपनी जगह बनाई।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2023 6:47 अपराह्न

एशिया कप 2023 में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर 4 में अपनी जगह बनाई।
नेपाल और अफगानिस्तान की बात की जाए तो इन दोनों टीमों ने भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा खेल खेला और कई लोगों का दिल जीता। नेपाल की बात की जाए तो उन्होंने भारत के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि टीम की गेंदबाजी उच्च स्तरीय नहीं रही।
वहीं अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सभी टीमों के फिनिशर ने अभी तक अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। आज हम आपको बताते हैं इन फिनिशर की रेटिंग उनके फॉर्म को देखते हुए।
6- सोमपाल कामी (नेपाल, 6/10)

सोमपाल कामी नेपाल टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अपनी टीम की ओर से कई मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।
अभी तक 49 वनडे मुकाबलों की 38 पारियों में सोमपाल कामी ने 2 अर्धशतक की बदौलत 554 रन बनाए हैं। सोमपाल कामी ने नंबर 4 से नंबर 8 तक सभी बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी की है। एशिया कप 2023 में नेपाल टीम को भारत और पाकिस्तान दोनों से ही करारी शिकस्त मिली थी।
सोमपाल कामी ने एशिया कप 2023 के दो मुकाबलों में 74.50 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए थे। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। भारत के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों में 48 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।