IND vs ENG 2024: 'रिवर्स-स्कूप हो जाता तो...'- सुनील गावस्कर ने रांची टेस्ट में शतक लगाने के बाद उड़ाया जो रूट का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: ‘रिवर्स-स्कूप हो जाता तो…’- सुनील गावस्कर ने रांची टेस्ट में शतक लगाने के बाद उड़ाया जो रूट का मजाक

भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची टेस्ट के दूसरे दिन बेहद खराब प्रदर्शन किया।

Joe Root and Sunil Gavaskar. (Image Source: Getty Images)
Joe Root and Sunil Gavaskar. (Image Source: Getty Images)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शानदार शतक के लिए जो रूट (Joe Root) की तारीफ करते हुए बेहद शानदार अंदाज में पूर्व इंग्लिश कप्तान की टांग खींची।

आपको बता दें, जो रूट (Joe Root) ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के बैजबॉल के विपरीत ट्रेडिशनल टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अपने करियर का 31वां शतक लगाया। रूट ने 274 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी के दौरान काफी धैर्य और लचीलापन दिखाया और अपनी टीम को पहली पारी में 353 रन बनाने में मदद की।

यह एक प्रॉपर टेस्ट मैच पारी थी: Joe Root के शतक पर बोले Sunil Gavaskar

इस बीच, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने जो रूट (Joe Root) की पारी को प्रॉपर टेस्ट पारी बताया, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह उसे रिवर्स-स्कूप खेलते हुए अपना शतक पूरा करते हुए देखना चाहते थे।

सुनील गावस्कर ने रांची टेस्ट में कमेंट्री के दौरान कहा: “हां, बेशक यह शानदार पारी है। यह एक प्रॉपर टेस्ट मैच पारी थी। आप इसे पुराने जमाने की टेस्ट मैच पारी कह सकते हैं। लेकिन मुझे कहना होगा कि मैं थोड़ा निराश हूं। हां, मैं निराश हूं, क्योंकि मैं सच में चाहता था कि जो रूट अपना शतक पूरा करने के लिए एक स्कूप शॉट खेले, वो रिवर्स-स्कूप। 99 पर पहुंचें, रिवर्स-स्कूप खेलें, और फिर शतक पूरा करे, और फिर फैंस ‘Rooo’ चिल्लाते। खासकर हमारे कमेंट्री बॉक्स के दाएं ओर (इंग्लैंड का कमेंट्री बॉक्स)।”

भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने 117 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। शुभमन गिल (38), रजत पाटीदार (17) और सरफराज खान (14) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अपनी पारी बड़े स्कोर तब्दील न कर सके। भारत ने रांची टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का अंत 219/7 पर किया।

close whatsapp