Asia Cup 2023: 'Mohammed Siraj हो रहे थे उतावले, लेकिन...' रोहित शर्मा ने लाइव मैच के दौरान ट्रेनर से मिले खास मैसेज का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: ‘Mohammed Siraj हो रहे थे उतावले, लेकिन…’ रोहित शर्मा ने लाइव मैच के दौरान ट्रेनर से मिले खास मैसेज का किया खुलासा

मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2023 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Rohit Sharma and Mohammed Siraj. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Mohammed Siraj. (Image Source: Getty Images)

एशिया कप 2023 में भारत की खिताबी जीत के बाद हर किसी के जुबां पर केवल Mohammed Siraj का नाम है। मोहम्मद सिराज ने 17 सितंबर को कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को आठवां किताब दिलाया।

सिराज ने इस एकतरफा फाइनल मुकाबले में 6 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट करने में मदद की। जिसके बाद शुभमन गिल (27*) और ईशान किशन (23*) ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस लक्ष्य तक सातवें ओवर में ही पंहुचा दिया। इस बीच, भारत को पांच साल बाद एशिया कप दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है।

फाइनल का हीरो Mohammed Siraj है: Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा हमारे तीनों तेज गेंदबाजों, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सिराज, ने फाइनल में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमें स्लिप से यह देखने में बहुत मजा आ रहा था। हालांकि, सिराज ने बुमराह और पांड्या की तुलना में स्विंग से अधिक खेला और कामयाबी हासिल की। हर दिन हर कोई कोई हीरो नहीं बन सकता है। आपको हर मैच में नए हीरो मिलेंगे और आज सिराज का दिन था। फाइनल का हीरो सिराज है।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: टीम इंडिया पर हुई पैसो की बारिश, जानें एशिया कप में किसे और कितनी मिली Prize Money

हम सभी ने उसकी सराहना की और जब वह वह स्पैल डाल रहा था, तो हम सभी उसका सपोर्ट कर रहे थे। उन्होंने सात ओवर फेंके, जो काफी है। मैं सिराज से गेंदबाजी कराना जारी रखना चाहता था, लेकिन मुझे हमारे ट्रेनर से मैसेज मिला कि हमें अब उसे रोकने की जरूरत है। वह खुद भी और गेंदबाजी करने के लिए काफी बेताब था, जो स्वाभाविक था। लेकिन मेरा काम है कि मैं अपने खिलाड़ियों को शांत करूं और उन्हें बहुत अधिक उतावला न होने दूं। यही समय की मांग थी।

‘…..गेंद को इस तरह घुमाना एक स्पेशल टैलेंट है’

रोहित शर्मा ने आगे कहा वह कोलंबो की पिच को इस तरह टर्न और स्विंग ऑफर करते देख हैरान थे, और फिर वह सूखने लगी थी, जहां गेंदबाजों को अपना कौशल दिखाना था, इसलिए वह सिराज को क्रेडिट देंगे जिस तरह उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बरपाया। भारतीय कप्तान ने कहा जब पिच इतनी ज्यादा सूखी दिख रही हो, तो गेंद को इस तरह घुमाना एक स्पेशल टैलेंट है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सिराज इस फॉर्म को वर्ल्ड कप 2023 में भी जारी रखेगा।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज