मोहम्मद सिराज ने पूरा किया 15 साल पुराना बदला, अजंता मेंडिस ने 2008 में भारत के खिलाफ किया था कुछ ऐसा ही कमाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद सिराज ने पूरा किया 15 साल पुराना बदला, अजंता मेंडिस ने 2008 में भारत के खिलाफ किया था कुछ ऐसा ही कमाल

इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Ajantha Mendis and Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
Ajantha Mendis and Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को 8वीं बार अपने नाम किया। बता दें, इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम का 15 साल पुराना बदला भी पूरा किया। बता दें, एशिया कप 2008 का फाइनल मुकाबला 6 जुलाई को कराची के कराची नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से सनंत जयसूर्या ने 114 गेंदों में 125 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनके अलावा टी. दिलशान ने 56 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

भारत की ओर से आरपी सिंह और इशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे जबकि इरफान पठान ने दो विकेट झटके थे। वीरेंद्र सहवाग ने एक विकेट हासिल किया था।

जवाब में अजंता मेंडिस ने इस मैच में अपनी फिरकी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने उस मैच में आठ ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। अजंता मेंडिस ने इस मैच में वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, रोहित शर्मा और आरपी सिंह का विकेट हासिल किया था।

मोहम्मद सिराज ने 15 साल पुराना बदला लिया

भारतीय टीम एशिया कप 2008 के फाइनल में मात्र 173 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने उस मुकाबले को 100 रनों से जीता था।

हालांकि एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। श्रीलंका टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में सभी विकेट खोकर मात्र 50 रन बनाए। जवाब में भारत ने इस मैच को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी