Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने हासिल की यह खास उपलब्धि, आप भी देख रह जाएंगे दंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने हासिल की यह खास उपलब्धि, आप भी देख रह जाएंगे दंग

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 50 रन ही बनाए है।

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने काफी घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में चार विकेट झटके और श्रीलंका टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

बता दें, श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब साबित हुआ है क्योंकि मोहम्मद सिराज ने इस मैच में श्रीलंका टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन ओवर में ही अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया।

बता दें, मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 16 गेंदों में 5 विकेट झटके और एक खास उपलब्धि अपने नाम की। वो वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज है। वो और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास यह उपलब्धि को हासिल करने में पहले स्थान पर है। इन दोनों ने 16 गेंदों में ही इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।

मोहम्मद सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे श्रीलंका टीम के बल्लेबाज हुए पस्त

बता दें, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिंबॉब्वे के शानदार ऑलराउंडर रायन बर्ल है। उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 में 18 गेंदों में पूरी की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नीदरलैंड के टिम वैन डेर गुगटेन है जिन्होंने कनाडा के खिलाफ 2013 में 20 गेंदों में 5 विकेट हॉल पूरा किया था।

पाकिस्तान के उस्मान खान ने 2017 में 21 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद सिराज की इस गेंदबाजी की तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें, एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 50 रन ही बनाए है। भारत को मैच जीतने के लिए 51 रनों की जरूरत है। मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-