27 साल के हुए ऋषभ पंत, क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
होटल से निकलते वक्त ही उत्साह से लबरेज थे मोहम्मद सिराज, कुछ ही पल में लंका टीम को दिखा दिए दिन में तारे
टीम इंडिया ने किया एशिया कप 2023 के फाइनल का शानदार आगाज।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 4:23 अपराह्न
बारिश के खलल के बीच अब एशिया कप 2023 के फाइनल का आगाज हो गया है, जहां इस खिताबी जंग में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका टीम की पूरी हवा निकाल दी है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुकाबला शुरू होने से पहले ही उत्साह से लबरेज नजर आई और इसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
मोहम्मद सिराज के आगे लंका टीम फेल
वहीं इस फाइनल मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस अपने नाम किया था, जिसके बाद लंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन ये फैसला इस टीम के हक में जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है, जहां खबर लिखे जाने तक लंका टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और 1 विकेट बुमराह ने लिया है तो 5 विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में आए है। साथ ही लंका टीम 20 रन भी नहीं बना पाई है और अब इस टीम के लिए फाइनल जीतने का सपने टूटता हुआ नजर आ रहे हैं। वहीं चोट के कारण अक्षर पटेल आज के मैच से बाहर हैं और उनकी जगह कल ही लंका पहुंचे सुंदर को दी गई है।
मोहम्मद सिराज ने तो ‘खेला’ कर दिया गया फाइनल में
*टीम इंडिया ने किया एशिया कप 2023 के फाइनल का शानदार आगाज।
*खबर लिखे जाने तक लंका टीम के जा चुके हैं अभी तक कुल 6 विकेट।
*सिराज की रफ्तार के आगे विरोधी बल्लेबाज नजर आए पूरी तरह फेल।
*मोहम्मद सिराज ने अभी तक अपने नाम कर लिए हैं 5 विकेट।
सिराज को रोकना मुश्किल हो गया है लंका टीम के लिए
ये वीडियो आया था टीम इंडिया का सामने
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें
श्रीलंका
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेग, दुशन हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो