Asia Cup 2023: 'पसंद नहीं है टीम, तो मत देखो मैच'- सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के आलोचकों को लिया आड़े हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: ‘पसंद नहीं है टीम, तो मत देखो मैच’- सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के आलोचकों को लिया आड़े हाथ

युजवेंद्र चहल और अश्विन को एशिया कप 2023 के लिए नजरअंदाज किए जाने को लेकर काफी बहस की जा रही है।

Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 अगस्त को आगामी एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। यह टीम अपेक्षित थी, जिसके बावजूद क्रिकेट बिरादरी के बीच युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को नजरअंदाज किए जाने को लेकर काफी बहस की जा रही है।

वहीं कुछ लोग चोट से रिकवर होकर लौट रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चयन पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने आलोचकों की आलोचना करते हुए कहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने एशिया कप 2023 के लिए अच्छी टीम चुनी है।

विवाद खड़ा करना बंद करें: Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने आज तक के हवाले से कहा: “हां, कुछ खिलाड़ी खुद को भाग्यशाली समझेंगे कि उन्हें एशिया कप 2023 के लिए चुना गया हैं। लेकिन टीम का चयन हो चुका है, इसलिए अब आप लोग अश्विन या चहल को नहीं चुने जाने के बारे में बहस मत करो। मेरी गुजारिश है कि आप सभी टीम चयन को लेकर विवाद पैदा करना बंद करें, क्योंकि यह अब हमारी टीम है। अगर आपको यह टीम पसंद नहीं आ रही है, तो आप मैच न देखें, लेकिन यह कहना बंद करें कि उसे चुना जाना चाहिए था या किसी और को टीम में होना चाहिए, यह गलत मानसिकता है।

यहां पढ़िए: तेज गेंदबाजों के बार-बार चोटिल होने पर सुनील गावस्कर ने ये क्या कह दिया?

मुझे पूरा विश्वास है कि यह टीम वर्ल्ड कप 2023 जीत सकती है। अगर आप चयनकर्ता होते, तो आपने और किसे चुना होता? मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी यह दावा कर सकता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है। एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी और इन-फॉर्म खिलाड़ियों का चयन किया गया है। मुझे लगता है कि एशिया कप के लिए अच्छी टीम चुनी गई है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हमारे पास केवल इसी टीम से 15 खिलाड़ी होने चाहिए।

‘वर्ल्ड कप जीतना बिल्कुल अलग चीज है’

मैंने हमेशा से कहा है कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो हर मैच महत्वपूर्ण होता है। आपको हमेशा हर मैच जीतने कि कोशिश करनी चाहिए। एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना बिल्कुल अलग चीज है, जिसे एशिया कप की जीत से दोहराया नहीं जा सकता। इसलिए आपको बड़ी तस्वीर देखनी होगी। अगर यह टीम एशिया कप जीतती हैं तो बहुत अच्छा, लेकिन लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए