Asia Cup 2023: सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया

भारत के लिए गिल ने खेली 121 रनों की शानदार पारी

India vs Bangladesh, Super Fours, 6th Match (Image Credit- Twitter)
India vs Bangladesh, Super Fours, 6th Match (Image Credit- Twitter)

Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर फोर का आखिरी व छठवां मैच आज 15 सितंबर, शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया है।

मैच में भारत को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत होती है, लेकिन 49वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान शार्दुल ठाकुर (11) और अक्षर पटेल (42) को आउट कर, भारत की मैच जीतने की उम्मीदों को खत्म कर देते हैं। साथ ही इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा खेली गई 121 रनों की पारी बेकार साबित होती है।

भारत बनाम बांग्लादेश सुपर फोर, मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की सर्वोच्च पारी खेली, तो तौहीद ह्रदौय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। दूसरी ओर भारत की गेंदबाजी के बारे में आपको जानकारी दें तो शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल व रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, जब भारत बांग्लादेश से मिले 266 रनों का पीछा करने उतरी तो वह 49.5 ओवर में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 6 रनों से हरा दिया। भारत की ओर से गिल के 121 रनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेल, अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे सफल न हो सके। तो वहीं मैच में बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाजी की गई। मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए तो तंजिम हसन साकिब व मेहदी हसन को 2-2 विकेट मिले। साथ ही शाकिब अल हसन व मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी ताजा जानकारी WhatsApp Channels के माध्यम से भी फैंस ले पाएंगे फैंस, पढ़ें पूरी खबर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए