PAK vs SL: रोमांचक मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर, एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs SL: रोमांचक मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर, एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह

श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस (91) और चरिथ असलंका ने खेली 49* रनों की शानदार पारी

Pakistan vs Sri Lanka, Super Fours, 5th Match (Image Credit- Twitter)
Pakistan vs Sri Lanka, Super Fours, 5th Match (Image Credit- Twitter)

PAK vs SL Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर फोर का 5वां मैच आज 15 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर, फाइनल में जगह बना ली है।

बता दें कि पाकिस्तान से मिले 252 रनों के जबाव में श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी, और पाकिस्तान की ओर शाहीन अफरीदी 41वें ओवर में धनजंय डीसिल्वा (5) और दुनिथ वेल्लालगे (0) को आउट कर मैच में पाकिस्तान को आगे कर देते हैं।

इसके बाद, श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत होती है, और इस ओवर में जमाल खान प्रमोद मदुशन को रनआउट कर मैच में और रोमांच ला देते हैं। लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद असलंका ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और आखिर गेंद पर 2 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक तरीके से फाइनल में पहुंचा देते हैं।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, सुपर फोर मैच का हाल:

बता दें कि वर्षा बाधित मैच के शुरू होने में थोड़ी सी देरी हुई, जिसकी वजह से मैच अधिकारियों ने इसे 42 ओवर का कराने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टाॅस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 42 ओवर में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से अबदुल्ला शफीक ने 52, मोहम्मद रिजवान ने 59, इफ्तिखार अहमद ने 47 और बाबर आजम ने 29 रनों की पारी खेली। तो वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में आपको जानकारी दें तो मथिशा पथिराना को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो प्रमोद मुधशन को 2 और महेश तीक्ष्णा व दुनिथ वेल्लालगे को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान से मिले 252 रनों का पीछा करने उतरी तो उसे पारी की आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई। श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने 91 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो सदीरा समरविक्रमा ने 48 रन बनाए। साथ ही चरिथ असलंका 49* टीम को जिता कर ही वापिस लौटे।

इस जीत के बाद श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है और अब उसका फाइनल मैच में 17 सितंबर को भारत से सामना होगा।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023, IND vs BAN: Dream11 Prediction, Playing11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट Super-4, मैच-6 के लिए

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए