Asia Cup 2023: "मर जाते प्लेयर्स अगर....'- बारिश के प्रकोप को लेकर कुछ भी बोल रहे हैं रवि शास्त्री, एक बार फिर फिसली पूर्व भारतीय कोच की जुबान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: “मर जाते प्लेयर्स अगर….’- बारिश के प्रकोप को लेकर कुछ भी बोल रहे हैं रवि शास्त्री, एक बार फिर फिसली पूर्व भारतीय कोच की जुबान!

रवि शास्त्री ने एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर हो रही बहस पर बड़ा बयान दिया है।

Colombo Rain and Ravi Shastri. (Image Source: Twitter)
Colombo Rain and Ravi Shastri. (Image Source: Twitter)

श्रीलंका में बारिश के कारण जारी एशिया कप 2023 के मैच काफी मैच प्रभावित हो रहे हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच को बारिश ने अपना खास टारगेट बनाया हुआ है, क्योंकि ग्रुप स्टेज के मैच के बाद अब सुपर फोर मुकाबला भी रद्द हो सकता है।

इन आशंकाओं के बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर Ravi Shastri ने एशिया कप 2023 के मैच श्रीलंका की बजाय दुबई में क्यों नहीं कराए गए, इस बहस पर बड़ा सटीक बयान दिया है। आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच का सुपर फोर मैच 10 सितंबर को बारिश के कारण टाल कर 11 सितंबर को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया, जिसके आज भी होने की संभावना कम है।

ये सारे खिलाड़ी खत्म हो गए होते: Ravi Shastri

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो में कहा इस समय हर जगह बारिश हो रही है। इस समय काफी चर्चा हो रही है कि एशिया कप 2023 श्रीलंका की जगह दुबई और पाकिस्तान में खेला जा सकता था। लेकिन दुबई बहुत गर्म है, इसलिए 50 ओवरों का क्रिकेट UAE में संभव नहीं हैं। अगर दुबई में एशिया कप 2023 के मैच होते, तो ये सारे खिलाड़ी खत्म हो गए होते।

यहां पढ़िए: बारिश ने रुकवाया IND vs PAK सुपर फोर मैच, तो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं शोएब अख्तर!

मौसम पर किसी का कोई जोर नहीं है, ये प्राकृतिक घटना है और कभी भी घटित हो सकती है। बांग्लादेश, उत्तरी भारत, मुंबई, भारत के समुद्र तट… हर जगह तो बारिश हो रही है। मैं जानता हूं कि यह खिलाड़ियों और भारत, पाकिस्तान और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक है कि बारिश के कारण मैच बहुत प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन आप इस चीज को नियंत्रित नहीं कर सकते।

‘अब कुछ नहीं हो सकता है’

एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर कई लोग काफी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन ये फैसला हो चुका है, तो अब आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है, और ना ही अब कुछ नहीं हो सकता है। बहुत से लोग कह रहे हैं कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना चाहिए था। हम इस विषय पर केवल चर्चा कर सकते हैं, लेकिन फैसला लेना हमारा काम नहीं है।

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन