Asia Cup 2023: पाकिस्तान लेग के मुकाबलों, स्टेडियम टिकट की कीमत और ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जाने सब कुछ - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान लेग के मुकाबलों, स्टेडियम टिकट की कीमत और ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जाने सब कुछ

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, पाकिस्तान में होगा।

Afghanistan vs Pakistan, 3rd ODI (Image Credit- Twitter)
Afghanistan vs Pakistan, 3rd ODI (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और यह बेहतरीन टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, पाकिस्तान में होगा।

तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप 2023 के बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल को हाइब्रिड मॉडल पेश किया था जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया था कि यह टूर्नामेंट श्रीलंका के साथ-साथ पाकिस्तान में भी होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के पाकिस्तान लेग के लिए 2 वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है। एक है मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और दूसरा है लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम। टिकट की कीमत $ 1.65 से शुरू होगी और मुकाबला और वेन्यू को देखकर इसकी कीमत $ 26.42 तक जाएगी।

एशिया कप 2023 (पाकिस्तान लेग) स्टेडियम के साथ प्राइस लिस्ट:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी टिकट pcb.bookme.pk में उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने फैसला लिया है कि कीमत को यही सोच कर रखा जाए कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 15 सालों के बाद हो रहा है।

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम का VIP स्टैंड का प्राइस $ 16.51 है जबकि फर्स्ट क्लास की कीमत $ 3.30 है। जनरल की कीमत $2.31 है जबकि प्रीमियम की कीमत $8.26 है। गद्दाफी स्टेडियम की बात की जाए तो इसके वीआईपी के टिकट की कीमत $ 6.60 है जबकि फर्स्ट क्लास की कीमत $2.64 है। जनरल स्टैंड की कीमत $ 1.65 है।

BookMe से ऐसे टिकट बुक कर सकते हैं एशिया कप 2023 के लिए:

पहला स्टेप: ‘Bookme’ वेबसाइट पर जाएं।

दूसरा स्टेप: जिस भी मुकाबला को आपको देखना है उसे सेलेक्ट करें।

तीसरा स्टेप: अपने स्टैंड और कितने टिकट आपको चाहिए उसे चुने।

चौथा स्टेप: एक बार अपने चयन को फिर से देखें और बुकिंग के लिए डिटेल डालें।

पांचवा स्टेप: Pay पर क्लिक करके पेमेंट करें।

छठवा स्टेप: अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डालें और पेमेंट पूरा करें। क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड से भी यह कार्य पूरा हो सकता है।

सातवां स्टेप: जब पेमेंट सफलतापूर्वक पूरी हो जाए तब ईमेल के जरिए आपको कंफर्म का मैसेज आएगा और उसके बाद आप पिकअप काउंटर से टिकट ले सकते हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए