Asia Cup 2023: तिलक वर्मा के कंधे पर बंदूक रख BCCI करेगा सूर्यकुमार यादव का शिकार? मैथ्यू हेडन ने दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: तिलक वर्मा के कंधे पर बंदूक रख BCCI करेगा सूर्यकुमार यादव का शिकार? मैथ्यू हेडन ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

मैथ्यू हेडन को भारत का एशिया कप 2023 स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है।

Tilak Varma, Matthew Hayden and Suryakumar Yadav. (Image Source: Getty Images)
Tilak Varma, Matthew Hayden and Suryakumar Yadav. (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 21 अगस्त को पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा की। भारत के युवा बल्लेबाज Tilak Varma को भी आगामी एशिया कप 2023 के लिए टीम में शामिल किया गया है, और चयनकर्ताओं के इस फैसले की सभी ने सराहना की है।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने कहा है कि आगामी एशिया कप 2023 के लिए तिलक वर्मा को चुनना टीम इंडिया की एक “अच्छी रणनीति” है, क्योंकि इससे सूर्यकुमार यादव पर दबाव पड़ेगा और बाकी फ्रंटलाइन बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अपना बेस्ट देंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा उन्हें भारत का एशिया कप 2023 स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है।

मैथ्यू हेडन ने Tilak Varma के चयन की सराहना की

ESPNCricinfo के अनुसार, मैथ्यू हेडन ने मुंबई में CEAT क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह के दौरान कहा: “हम सभी ने बतौर बल्लेबाज तिलक वर्मा की क्लास देखी है। मुझे लगता है कि यह न केवल आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बल्कि संभावित रूप से अगले वर्ल्ड कप में भी जगह बनाने के लिहाज से एक अच्छी रणनीति है। भारत के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास एक-दो-तीन का बेहद मजबूत कॉम्बिनेशन है।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: इन दो खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिलने पर भड़के गौतम गंभीर, लगाई चयनकर्ताओं की क्लास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पिछले चार या पांच महीनों के प्रदर्शन को देखे, तो उनका इंजन रूम वास्तव में शानदार और मजबूत रहा है। हालांकि, दोनों टीमों को अभी भी अपने-अपने मध्यक्रम की समस्या को सुलझाना हैं। अगर भारत तिलक वर्मा जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के साथ उस जगह को भर सकते हैं, तो वे सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी पर दबाव बना सकते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छी रणनीति है।”

‘मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन स्क्वॉड है’

मैथ्यू हेडन ने आगे कहा, “भारत का यह फैसला टीम में सभी को अपनी जगह को लेकर ईमानदार होने के लिए मजबूर करता है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की मांग करता है। तो तिलक वर्मा को एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल करना बुरा फैसला नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन स्क्वॉड है।”

close whatsapp