VIDEO: बल्ला छोड़ मैदान में पानी की बोतल के साथ दिखे सभी के फेवरेट विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: बल्ला छोड़ मैदान में पानी की बोतल के साथ दिखे सभी के फेवरेट विराट कोहली

एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है।

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के नतीजे से टूर्नामेंट के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। लेकिन आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय गेंदबाज शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli) को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया है जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है। इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) Waterboy बनकर मैदान में उतरे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े- सितंबर 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए Virat Kohli

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को शानदार शुरूआत मिली है। पारी के चौथे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन को 13 रन पर पवेलियन भेजा और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। तंजीद हसन के विकेट गिरने के बाद आज के मैच में रेस्ट कर रहे विराट कोहली मैदान में अपने साथी खिलाड़ियों के लिए Waterboy बनकर मैदान में आए।

यहां देखें विराट कोहली का वो वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने जड़ा था करियर का 77वां शतक

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 स्टेज राउंड के महामुकाबले में विराट कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह पारी विराट कोहली के करियर की 77वीं शतकीय पारी थी। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली मात्र 3 रन पर पवेलियन लौट गए थे। एशिया कप 2023 फाइनल में विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एशिया कप 2023 फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा।

close whatsapp