Asia Cup 2023: दिमुथ करुणारत्ने के विकेट के बाद Virat Kohli का आक्रामक सेलेब्रेशन देखने लायक था बाॅस - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: दिमुथ करुणारत्ने के विकेट के बाद Virat Kohli का आक्रामक सेलेब्रेशन देखने लायक था बाॅस

भारत ने मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

India vs Sri Lanka, Super Fours, 4th Match (Image Credit- Twitter)
India vs Sri Lanka, Super Fours, 4th Match (Image Credit- Twitter)

IND vs SL Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर फोर का चौथा मुकाबला आज 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा है।

तो वहीं जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो भारत की ओर से भी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। साथ ही जब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी के 8वें ओवर के दौरान ओपनर दिमुथ करुणारत्ने का विकेट निकाला तो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। साथ ही कोहली के इस रिएक्शन पर फैंस जमकर रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें विराट कोहली का ये वायरल रिएक्शन

https://x.com/Cricmohit02/status/1701628033676034376?s=20

भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर फोर मैच, पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैन इन ब्लू श्रीलंका की बेहतरीन के सामने 213 रनों पर ऑलआउट हो गए। हालांकि, भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।

लेकिन गिल के 19 रनों पर आउट होने के बाद एक के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए। रोहित ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली तो ईशान किशन ने 33, केएल राहुल ने 39 और अक्षर पटेल ने 26 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए। दुनिथ वेलालगे ने 5, चरिथ असलंका ने 4 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज