Asia Cup 2023: दिमुथ करुणारत्ने के विकेट के बाद Virat Kohli का आक्रामक सेलेब्रेशन देखने लायक था बाॅस - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: दिमुथ करुणारत्ने के विकेट के बाद Virat Kohli का आक्रामक सेलेब्रेशन देखने लायक था बाॅस

भारत ने मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

India vs Sri Lanka, Super Fours, 4th Match (Image Credit- Twitter)
India vs Sri Lanka, Super Fours, 4th Match (Image Credit- Twitter)

IND vs SL Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर फोर का चौथा मुकाबला आज 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा है।

तो वहीं जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो भारत की ओर से भी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। साथ ही जब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी के 8वें ओवर के दौरान ओपनर दिमुथ करुणारत्ने का विकेट निकाला तो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। साथ ही कोहली के इस रिएक्शन पर फैंस जमकर रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें विराट कोहली का ये वायरल रिएक्शन

https://x.com/Cricmohit02/status/1701628033676034376?s=20

भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर फोर मैच, पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैन इन ब्लू श्रीलंका की बेहतरीन के सामने 213 रनों पर ऑलआउट हो गए। हालांकि, भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।

लेकिन गिल के 19 रनों पर आउट होने के बाद एक के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए। रोहित ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली तो ईशान किशन ने 33, केएल राहुल ने 39 और अक्षर पटेल ने 26 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए। दुनिथ वेलालगे ने 5, चरिथ असलंका ने 4 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण

close whatsapp
विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी- ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट- न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी- IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-