Asia Cup 2023: ट्विटर प्रतिक्रियाएं- हारिस रऊफ की तूफानी गेंद से बिखरा श्रेयस अय्यर का बल्ला, शार्ट गेंद के आगे फिर भारतीय बल्लेबाज ने टेके घुटने - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: ट्विटर प्रतिक्रियाएं- हारिस रऊफ की तूफानी गेंद से बिखरा श्रेयस अय्यर का बल्ला, शार्ट गेंद के आगे फिर भारतीय बल्लेबाज ने टेके घुटने

टीम इंडिया का स्कोर इस समय चार विकेट के नुकसान पर 99 है।

Shreyas Iyer and Haris Rauf. (Image Source: Twitter)
Shreyas Iyer and Haris Rauf. (Image Source: Twitter)

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मुकाबले में रोहित शर्मा और उनकी टीम की हालत बेहद खराब है। एशिया कप 2023 के इस बहु-प्रतीक्षित मुकाबले में बारिश से पहले सब कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में जा रहा था, लेकिन बारिश के बाद मैदान में लौटते ही किस्मत पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ देते हुए नजर आ रही है।

बारिश के बाद शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा (11) और विराट कोहली (4) के विकेट लेकर टीम इंडिया को एक के बाद एक तगड़े झटके दिए और फिर उसके बाद Haris Rauf ने चोट के बाद वापसी कर रहे Shreyas Iyer (14) को आउट कर पूरी बाजी ही पलट दी।

Haris Rauf ने किया Shreyas Iyer का बुरी तरह से शिकार

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने अच्छी शुरुआत की और अच्छा इंटेंट दिखाते हुए कॉंफिडेंट पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक का सामना किया, लेकिन एक बार फिर उन्होंने शार्ट गेंद के आगे घुटने टेक दिए। श्रेयस ने टीम इंडिया की पारी के दसवें ओवर की पांचवी गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की और दुर्भाग्य से वह कैच आउट हो गए।

दरअसल, हारिस रऊफ ने एक शार्ट गेंद डाली और श्रेयस अय्यर ने चहलकदमी करते हुए पुल शॉट खेला, लेकिन वह मिड-विकेट फील्डर को क्लियर नहीं कर पाए, नतीजन फखर जमान ने बिना कोई गलती किए आसान सा कैच लपक लिया और भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: विराट कोहली के साथ तुलना पर ‘आपसी सम्मान’ की आड़ में बड़ी बात बोल गए बाबर आजम!

अय्यर के विकेट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर बल्लेबाज की आलोचना कर रहे हैं, और उनके चयन पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इस साल मार्च से कोई मैच नहीं खेला और फिर उन्हें इतने बड़े मैच के लिए चुन लिया गया। वह हाल ही में NCA से रिकवर होकर लौटे हैं। आपको बता दें, हारिस रऊफ ने इतनी खतरनाक गेंद डाली कि इसने अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा ही उखाड़ फेंक दिया, और पवेलियन जाते समय भारतीय स्टार इसे देखते रह गए।

यहां देखिए श्रेयस अय्यर का विकेट –

यहां देखिए श्रेयस अय्यर के विकेट पर फैंस ने कैसे प्रतिक्रिया दी –

 

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज