5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
Asia Cup 2023: श्रीलंका पहुंचते ही रोहित शर्मा ने लिए रिपोर्टर्स के मजे, कभी गार्डन में छुपते तो कभी सैल्यूट करते नजर आए भारतीय कप्तान
क्या रोहित शर्मा भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले रिपोर्टर्स को नजरअंदाज कर रहे हैं?
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 1:42 अपराह्न

Rohit Sharma की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। भारत का जारी एशिया कप 2023 में पहला मुकाबला उनके कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को कैंडी में है। टूर्नामेंट के इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां सभी प्लेयर्स हेडशॉट के दौरान काफी मस्ती और हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही जारी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी का भी खुलासा हो गया है।
Lights 💡
Camera 📸
Action ⏳Have a look at #TeamIndia's fun-filled Headshots session ahead of #AsiaCup2023 😃🔽
— BCCI (@BCCI) September 1, 2023
एशिया कप 2023 में खेलने से पहले ही खबरों में आ गए हैं Rohit Sharma
इस बीच, इस समय सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका में रिपोर्टर्स के साथ मजाक करते हुए या यूं कहे उन्हें छेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में हिटमैन भारतीय टीम बस में अपनी शीट से रिपोर्टर को मजाकिया अंदाज में सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में वह रिपोर्टर से खुद को छुपाते हुए नजर आए।
दरअसल, जब भारतीय क्रिकेट टीम बस से उतरने के बाद होटल में जा रही होती है, उस समय रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं होते हैं, बल्कि वह कैमरे और रिपोर्टर्स से छुपते हुए बाजू से गार्डन से आ रहे होते हैं। हालांकि, रिपोर्टर्स की मेहनत रंग लाती है और वे रोहित को कैमरे में कैद करने में कामयाब हो जाते हैं।
इससे साफ होता है कि टीम इंडिया के कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले काफी कूल और टेंशन फ्री हैं, और वह एशिया कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, यह शायद पहली बार है, जब फैंस को रोहित शर्मा का यह अवतार देखने को मिला है।
यहां देखिए रोहित शर्मा के वो वायरल वीडियो:
What A Funny Character 😁
Rohit sharma fun with reporters #AsiaCup23 #CricketTwitter #PAKvsNEP #INDvsPAK #RohitSharma #BabarAzam pic.twitter.com/CjzC9W1kd6
— JIMMY 🇮🇳 (@Beuniqueboi) August 30, 2023
#RohitSharma is trying to hide to avoid the eyes of reporters.. Funny character !! 😂😂#AsiaCup2023 || #AsiaCup || #INDvsPAKpic.twitter.com/WX7OhUHHta
— Sara Tendulkar FC (@saratendulkerr) August 30, 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो