जोफ्रा आर्चर के नाम से बाकी 9 टीमों को डरा रही है मुंबई इंडियंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

जोफ्रा आर्चर के नाम से बाकी 9 टीमों को डरा रही है मुंबई इंडियंस

आर्चर-बुमराह को साथ में गेंदबाजी करते देखने के लिए बेताब हूं- जहीर खान।

Jofra Archer
Jofra Archer. (Photo Source: Getty Images)

रफ्तार के राजा यानी की जोफ्रा आर्चर को उनकी आईपीएल की नई टीम मिल गई है, जहां आर्चर लीग के सबसे सफल टीम यानी की मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस को इस खिलाड़ी के लिए काफी मोटी रकम देनी पड़ी है, साथ ही टीम को तेज गेंदबाज को खरीदने के बावजूद इंतजार करना होगा और शायद इस साल आर्चर टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। लेकिन फिर भी मुंबई की टीम इस गेंदबाज का डर बाकी टीमों में पैदा करना शुरू कर चुकी है, जिसे लेकर बयानबाजी के दौर का भी आगाज हो गया है।

मुंबई इंडियंस अब जोफ्रा आर्चर के नाम का खौफ पैदा कर रही है!

IPL में मुंबई इंडियंस टीम का मतलब होता है सफलता की पूरी गारंटी, भले ही टीम का पिछला सीजन खराब गया है लेकिन ये टीम वापसी करना अच्छी तरह जानती है। इसलिए इस टीम ने एक से बढ़कर एक दमदार खिलाड़ियों को इस बार के मेगा ऑक्शन में खरीदा है, जिसमें से एक नाम है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का, जिन्हें कुल 8 करोड़ की रकम में MI ने अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले ये खिलाड़ी राजस्थान की जर्सी में आईपीएल खेल चुका है और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर चुका है।

*आर्चर-बुमराह को साथ में गेंदबाजी करते देखने के लिए बेताब हूं- जहीर खान।
*जहीर खान ने कहा- बुमराह और जोफ्रा आर्चर को एक टीम में देखकर खुश हूं ।
*दोनों को साथ में गेंदबाजी करने के लिए इंतजार करने में कोई खराबी नहीं- जहीर।
*चोट के चलते इस साल का आईपीएल नहीं खेलेंगे जोफ्रा।

कुछ ऐसे होगी मुंबई की नई टीम

रोहित शर्मा (C), कायरन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, बासिल थम्पी, एम अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सैम्स, टायमल मिल्स, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुधि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, आर्यन जुयाल, फैबियन एलन।

close whatsapp