IPL 2024: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में SRH ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में SRH ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए।

RCB vs SRH (Pic Source-X)
RCB vs SRH (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला इस समय बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए।

बता दें, यह आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल है। आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और मेजबान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली।

ट्रेविस हेड के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया जबकि युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37* रनों की धुआंधार पारी खेली। एडन मार्करम ने भी 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32* रनों का योगदान दिया।

आरसीबी की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में 52 रन देकर दो विकेट झटके जबकि रीस टॉपले ने चार ओवर में 68 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल

आरसीबी को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 288 रन बनाने होंगे जो कि उनके लिए बहुत ही मुश्किल काम होगा। आरसीबी के बल्लेबाज इस समय काफी खराब फॉर्म में है और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को भी काफी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंकों के साथ हैदराबाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। आरसीबी की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन 6 मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम ने हार झेली है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

https://twitter.com/QuickSilver379/status/1779901289301987643

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए