एशिया कप 2023 या तो श्रीलंका में खेला जाएगा या दुबई में: मोहम्मद आसिफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 या तो श्रीलंका में खेला जाएगा या दुबई में: मोहम्मद आसिफ

जहां एक तरफ पाकिस्तान यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार का एशिया कप 2023 उनके घर में खेला जाए वहीं बाकी बोर्ड इससे काफी खफा है।

Mohammad Asif
Mohammad Asif. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आगामी एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक भारत इसको बिल्कुल भी मंजूरी नहीं देंगे।

बता दें, एशिया कप 2023 पहले पाकिस्तान में खेला जाना था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह बयान दिया कि अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाता है तो भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बयान आया कि अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे।

अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है कि एशिया कप 2023 कहां खेला जाएगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद को एक हाइब्रिड मॉडल दिया है जिसके तहत भारत के मुकाबले दूसरे वेन्यू में खेले जाने चाहिए और बाकी मैच उनके देश में। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट को इससे आपत्ति है।

मोहम्मद आसिफ की मानें तो मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर देगा। उनके मुताबिक यह टूर्नामेंट या तो श्रीलंका में खेला जाएगा या दुबई में।

एशिया कप 2023 को लेकर मोहम्मद आसिफ ने रखा अपना पक्ष

मोहम्मद आसिफ ने ताहिर के ‘The 12th Man’ यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा क्योंकि वहां की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों सही नहीं है। कोई भी टीम यहां आने के लिए सोच विचार जरूर करेगी। मुझे लगता है एशिया कप या तो श्रीलंका में खेला जाएगा या दुबई में।’

अभी तक एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसको लेकर अपना पक्ष नहीं रखा है लेकिन बहुत जल्द इस पर फैसला सुनाया जा सकता है। जहां एक तरफ पाकिस्तान यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार का एशिया कप 2023 उनके घर में खेला जाए वहीं बाकी बोर्ड इससे काफी खफा है।

close whatsapp